माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में एनएसएस दिवस मनाया

एसजीपीसी के प्रबंधन के अधीन चल रहे माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में प्रिसिपल कवंलजीत कौर की देखरेख में एनएसएस दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 06:07 PM (IST)
माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में एनएसएस दिवस मनाया
माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में एनएसएस दिवस मनाया

संवाद सहयोगी करतारपुर : एसजीपीसी के प्रबंधन के अधीन चल रहे माता गुजरी खालसा कालेज करतारपुर में प्रिसिपल कवंलजीत कौर की देखरेख में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रोफेसर कमलेश रानी ने इस दिवस के इतिहास, महत्व, उद्देश्य तथा विद्यार्थी जीवन में इसकी सार्थकता के बारे में जानकारी दी। विद्यार्थियों में कविता उच्चारण मुकाबले करवाए गए जिसमें नीति बी.काम पांचवां, राधिका बीए भाग 3 और हरदीप कौर बीएससी नॉन मेडिकल पांचवां सेमेस्टर ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर सुखवीर रुबी व प्रोफेसर रमनदीप कौर ने निभाई। इस अवसर पर डा. सुचेता रानी, डा. कमलजीत सिंह, प्रो. राजविदर कौर, प्रो. राजवीर सिंह, प्रो. सिमरप्रीत कौर, प्रो. जगदीप कौर, प्रो. करणवीर कौर, प्रो. जगतेश्वर सिंह, परविदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी