दिल्ली एयरपोर्ट से आ रही बस से NRI का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपित Jalandhar News

चोरी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज करवा दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर गढ़शंकर की तरफ भागे हैं। फगवाड़ा पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है।

By Sat PaulEdited By: Publish:Fri, 25 Oct 2019 11:32 AM (IST) Updated:Fri, 25 Oct 2019 05:19 PM (IST)
दिल्ली एयरपोर्ट से आ रही बस से NRI का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपित Jalandhar News
दिल्ली एयरपोर्ट से आ रही बस से NRI का बैग चोरी, सीसीटीवी फुटेज में दिखे आरोपित Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। दिल्ली एयरपोर्ट से इंडो कनेडियन बस में आ रहे करतारपुर के एनआरआइ का बैग फगवाड़ा में चोरी हो गया। बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज और डॉलर थे। चोर बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। एनआरआइ को जब जालंधर पहुंचकर चोरी का पता चला तो उन्होंने थाना फगवाड़ा सिटी पुलिस को शिकायत करवाई। शुरुआती जांच में पता चला है कि चोर गढ़शंकर की तरफ भागे हैं। फगवाड़ा पुलिस ने इनकी तलाश शुरू कर दी है।

करतारपुर में किला कोठी के पास रहने वाले मनीश कुमार ने फगवाड़ा सिटी पुलिस को बताया कि 17 अक्टूबर की सुबह कनाडा से नई दिल्ली पहुंचा था। वहां से वो जालंधर आने वाली इंडो कनेडियन ट्रांसपोर्ट की बस में बैठ गया। बस सुबह सवा छह बजे वहां से चली। इसके बाद दोपहर तीन बजकर दस मिनट पर बस फगवाड़ा पहुंची। वहां बस रुकी और कुछ सवारियां उतर गईं। जब वो जालंधर पहुंचा और बस से उतरने लगा तो देखा कि उसका एक बैग कम है।

बैग न मिलने पर उसने बस के स्टाफ से शिकायत की। फिर बस में लगे सीसीटीवी की फुटेज चैक की गई तो उसमें नजर आ रहा था कि एक लड़का व एक लड़की उसका बैग जान-बूझकर उठा रहे हैं और फिर बस से उतर रहे हैं। उसके बैग में कनाडा का वर्क परमिट, कनेडियन लाइसेंस, सिन नंबर, कनेडियन एमएसपी लेटर, एक हजार यूएस डॉलर, 30 पाउंड थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी