एनआरडीडीएल कोविड टेस्टिग सेंटर ने मनाई पहली वर्षगांठ

कोरोना काल में लोगों की कोविड जांच के लिए एनआरडीडीएल में स्थापित की गई लैब को मंगलवार को पूरा एक साल हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 06:43 PM (IST)
एनआरडीडीएल कोविड टेस्टिग सेंटर ने मनाई पहली वर्षगांठ
एनआरडीडीएल कोविड टेस्टिग सेंटर ने मनाई पहली वर्षगांठ

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना काल में लोगों की कोविड जांच के लिए एनआरडीडीएल में स्थापित की गई लैब को मंगलवार को पूरा एक साल हो गया। मंगलवार को लैब के कांफ्रेंस हाल में केक काट और मुलाजिमों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर वर्षगांठ मनाई गई। पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में एनआरडीडीएल के प्रभारी एवं ज्वाइंट डायरेक्टर डा. महिदर पाल सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बताया कि एक साल के दौरान सबसे मुश्किल घड़ी में ड्यूटी पर तैनात स्टाफ ने खुद को खतरे में डाल कर सेवाएं दी और कोरोना को हराने के लिए अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी ने स्टाफ को चुनौतियों का सामना करना सिखाया। स्टाफ को कोरोना काल में हासिल हुए तुजुर्बे के भविष्य में भरपूर नतीजे हासिल होंगे। स्टाफ ने सालभर में तीन लाख के करीब सैंपलों की जांच की और 13500 के करीब पाजिटिव पाए गए। वहीं कार्यक्रम में मौजूद स्टाफ ने कहा जिला प्रशासन की ओर से कोरोना काल में अहम भूमिका अदा करने वाले सभी विभागों के सदस्यों को सम्मानित किया गया, परंतु कोविड टेस्टिग में जुटी एनआरडीडीएल की टीम को दरकिनार किया गया। कार्यक्रम में सभी मुलाजिमों ने एक साल के दौरान कामकाज को लेकत विचार सांझे किए। स्टाफ ने केक काटा और एनआरडीडीएल प्रशासन की ओर से मुलाजिमों को प्रशस्ति पत्र बांटे। इस मौके पर डा. दीपक भाटिया, डा. चरणजीत सिंह, डा. मुकेश मित्तल, डा. परविदर कौर, डा. दविदर गुप्ता, डा. अमनदीप कौर तथा डा. गगन बंगड़ के अलावा स्टाफ के अन्य सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी