अब प्री प्राइमरी-एक और दो नहीं, एलकेजी और यूकेजी होगी पहचान

अब शिक्षा विभाग निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए प्री प्राइमरी स्तर पर भी उतर आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 04:00 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 04:00 AM (IST)
अब प्री प्राइमरी-एक और दो नहीं, एलकेजी और यूकेजी होगी पहचान
अब प्री प्राइमरी-एक और दो नहीं, एलकेजी और यूकेजी होगी पहचान

अंकित शर्मा, जालंधर

अब शिक्षा विभाग निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए प्री प्राइमरी स्तर पर भी उतर आया है। यही कारण है कि प्री प्राइमरी कक्षाओं का नाम बदल कर अब एलकेजी और यूकेजी रख दिया गया है। विभाग की तरफ से राज्यभर के 13 हजार प्राइमरी स्कूलों में 2017 से प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू की गई हैं, तभी से स्कूलों में पहली दो कक्षाओं के नाम प्री प्राइमरी क्लास-1 और प्री प्राइमरी क्लास-2 ही रखे गए थे। इन स्कूलों में लगभग साढ़े तीन लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। अब नए सेशन (2021-22) से इन कक्षाओं का नाम बदल गया है और एलकेजी (लोअर किंडरगार्टन)-यूकेजी (अप्पर किंडरगार्टन) के नाम से ही कक्षाओं को जाना जाएगा। तीन मार्च को लिए गए इस फैसले को लेकर शिक्षा सचिव पंजाब कृष्ण कुमार ने राज्यभर के जिला शिक्षा अधिकारियों हिदायतें जारी कर दी हैं।

------------

अभिभावकों और शिक्षकों के सुझाव पर लिया फैसला

शिक्षा विभाग की तरफ से इन कक्षाओं को शुरू करने के बाद से कक्षाओं, विद्यार्थियों और स्कूलों की बेहतरी के लिए प्रयास किए जा रहे थे। यही नहीं बच्चों के अभिभावकों से भी निरंतर संपर्क कर सुझाव लिए जा रहे थे। इसके तहत ही अभिभावकों और शिक्षकों की तरफ से सुझाव मिले कि प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी, यूकेजी व केजी की कक्षाएं चलाई जा रही हैं। ऐसे में सरकारी स्कूलों की इन कक्षाओं का भी नाम रखा जाना चाहिए। ऐसे में हायर अथारिटी के पास इन सुझावों को रखा गया। इसके बाद कक्षाओं के नामकरण पर मंजूरी मिल गई। गौर हो कि इससे पहले विभाग की तरफ से इन स्कूलों की दोनों कक्षाओं को बेहतर बनाने के लिए और विद्यार्थियों की पढ़ाई में रूचि बढ़ाने के लिए प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बेहतर रंग-बिरंगी कुर्सियां, टेबल व फर्नीचर तैयार कर खिलौनों के जरिए गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। इसके बेहतर नतीजे भी आने लग पड़े हैं।

chat bot
आपका साथी