अब उपभोक्ता नहीं कर पाएंगे बिजली चोरी, जालंधर में ऑप्टिकल पोर्ट से पावरकाम को मिलेगी सारी जानकारी

बिजली की चोरी रोकने के साथ-साथ आप्टिकल पोर्ट के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा कि उपभोक्ता ने घर का लोड बढ़ाया है या नहीं। लोड की बढ़ने की जानकारी मोबाइल में डाउनलोड की गई एप्लीकेशन से पता चल जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 12:30 PM (IST)
अब उपभोक्ता नहीं कर पाएंगे बिजली चोरी, जालंधर में ऑप्टिकल पोर्ट से पावरकाम को मिलेगी सारी जानकारी
जालंधर में पावरकाम ने बिजली चोरी को रोकने के लिए नई तकनीक ढूंढ ली है।

जालंधर [कमल किशोर]। अब उपभोक्ता बिजली चोरी नहीं कर पाएगा। मीटर रीडर भी बिजली रीडिंग गलत नोट नहीं करेगा। अगर ऐसा करता है पावरकाम को झट से पता चल जाएगा। पावरकाम ने बिजली चोरी को रोकने के लिए नई तकनीक ढूंढ ली है। घरों में लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर में आप्टिकल पोर्ट लगा होता है। उस पोर्ट में स्पेशल तार को जोड़ दिया जाता है। तार के दूसरे छोर को मोबाइल के साथ जोड़ते ही रीडिंग डाउनलोड हो जाएगी। इससे मीटर की वास्तविक रीडिंग का पता चल जाएगा। मीटर के साथ छेड़छाड़ भी हुई है तो पोर्ट उसकी जानकारी दोगा। पावरकाम ने यह नया सिस्टम मीटर रीडर के लिए लेकर आया है। विभाग को पिछले दिनों शिकायत मिली थी कि मीटर मैन रीडिंग कम व मीटर की धुंधली फोटो भेज रहे हैं। पावरकाम की एमई लैब में लाइनमैन को ट्रेनिंग दी जा रही है।

मोबाइल एप्लीकेशन में पता चलेगा घर का लोड बढ़ा या नहीं

बिजली की चोरी रोकने के साथ-साथ आप्टिकल पोर्ट के माध्यम से यह भी पता चल जाएगा कि उपभोक्ता ने घर का लोड बढ़ाया है या नहीं। लोड की बढ़ने की जानकारी मोबाइल में डाउनलोड की गई एप्लीकेशन से पता चल जाएगा।

यह भी पढ़ें - जालंधर में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल का बेटा दिल्ली से मिला, सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी

कंपयूटर में दर्ज होगी बिजली रीडिंग

फरवरी के अंत में पावरकाम के मीटर रीडर आप्टिकल पोर्ट के जरिए रीडिंग लेनी शुरू कर देंगे। रीडर को डिवाइस दी जाएगी। मीटर रीडर को सबसे पहले मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी पड़ेगी। एप्लीकेशन के माध्यम से रीडिंग डाउनलोड होगी, जो सीधी रीडिंग पावरकाम के साफ्टवेयर से जुड़ी होगी।

जीपीएस रखेगा मीटर रीडरों पर नजर

जीपीएस के माध्यम से मीटर रीडरों पर नजर रखी जाएगी। मोबाइल में डाउनलोड की गई एप्लीकेशन को जीपीएस सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। मीटर के साथ छेड़छाड़ की जानकारी तुरंत पावरकाम को पता चल जाएगा। पहले लोड की अधिकारी बिल से पता चलती थी अब डाउनलोड की गई एप्लीकेशन से पता लग जाएगी।

पावरकाम के इंफोर्समेंट विंग के डिप्टी चीफ इंजीनियर रजत शर्मा ने कहा कि फरवरी के अंत में आप्टिकल पोर्ट के माध्यम से बिजली मीटर की रीडिंग ली जाएगी। मीटर रीडरों को एप्लीकेशन डाउनलोड करवाई जा रही है। रीडरों को केबल उपलब्ध करवाई जा रही है जिसके माध्यम से रीडिंग ली जाएगी।

chat bot
आपका साथी