अमर गार्डन में लोगों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

अमर गार्डन इलाके में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 09:33 PM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 09:33 PM (IST)
अमर गार्डन में लोगों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं
अमर गार्डन में लोगों को मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं

जागरण संवाददाता, जालंधर : अमर गार्डन इलाके में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। लायंस क्लब जालंधर सेंट्रल ने जिक केमिकल में माता प्रीतम कौर चेरिटेबल डिस्पेंसरी की शुरुआत की है। क्लब के प्रधान कमलजीत सिंह कपूर, प्रोजेक्ट चेयरमैन लायंस क्लब 321 डी के पूर्व गवर्नर परमजीत सिंह चावला की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में विधायक बाबा हेनरी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरदीप सिंह खड़का मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने क्लब की गतिविधियों की सराहना की और हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस मौके पर आंखों का निश्शुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें लायंस क्लब आदमपुर आइ अस्पताल की टीम के अलावा डा. दमनप्रीत कौर व डा. राजीव खेड़ा ने सेवाएं दी। इस दौरान 586 मरीजों की जांच और 27 मरीजों का आंखों के आपरेशन के लिए चयन किया गया।

गुज्जा पीर में भी माता प्रीतम कौर को समर्पित निश्शुल्कडिस्पेंसरी चलाई जा रही

इस मौके पर परमजीत सिंह चावला ने कहा कि गुज्जा पीर में भी माता प्रीतम कौर को समर्पित निश्शुल्क डिस्पेंसरी चलाई जा रही है। शहर के स्लम इलाकों में गरीबों को निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डिस्पेंसरियां खोलने के अलावा मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर प्रिस वर्मा, डीसी राय, गुरमीत सिंह मक्कड़ के अलावा रीजन चेयरपर्सन कुलविदर फुल्ल, सुनीता खन्ना, पार्षद दीपक शारदा, जिला अकाली जत्था अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन, हर्षवर्धन शर्मा, तेजपाल सिंह, डा. विनय धीर, रघु, हरविदर सिंह, कुलजीत सिंह, अमनदीप सिंह चावला, रवि चोपड़ा, आरके चावला, योगेश सहगल, गुरविदर सीडाना, जेपी सिंह चावला व हरीश चावला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी