नॉन टी¨चग स्टाफ की भर्ती पर सरकार गंभीर नहीं

एडिड कॉलेजों में नॉन टी¨चग स्टाफ सदस्यों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कॉलेजों में 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं और सरकार पद को भरने के लिए गंभीर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 01:59 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 01:59 AM (IST)
नॉन टी¨चग स्टाफ की भर्ती पर सरकार गंभीर नहीं
नॉन टी¨चग स्टाफ की भर्ती पर सरकार गंभीर नहीं

कमल किशोर, जालंधर

एडिड कॉलेजों में नॉन टी¨चग स्टाफ सदस्यों पर काम का बोझ बढ़ता जा रहा है। कॉलेजों में 40 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं और सरकार पद को भरने के लिए गंभीर नहीं है। एक नॉन टी¨चग स्टाफ सदस्य अपने विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी देख रहा है।

पंजाब-चंडीगढ़ एडिड कॉलेज नॉन टी¨चग यूनियन स्टाफ सदस्यों के पद भरने के लिए कह चुकी है लेकिन पद भरे नहीं जा रहे हैं। सरकार ने दो वर्ष पहले नोटिफिकेशन जारी कर पद भरने के लिए कहा था लेकिन पे-स्केल कम होने की वजह से पद नहीं भरे गए। राज्य के एडिड कॉलेजों में नॉन टी¨चग स्टाफ के 924 पद रिक्त हैं। इसमें क्लर्क, लैब अटेंडेट व दर्जा चार कर्मचारी शामिल हैं।

वर्ष 2013 में राज्य सरकार ने तीन वर्ष में 187 क्लर्क, 106 लैब अटेंडेट व जूनियर लैब लेक्चर असिस्टेंट के 49 पद भरने के लिए कहा था। इन पदों का पे-स्केल कम होने की वजह से यूनियन ने विरोध किया था। जिसकी वजह से पद पर भर्ती नहीं हुई। यूनियन सूत्रों का कहना है कि कुछेक कॉलेज हैं जिन्होंने उसी स्केल पर भर्ती कर ली है।

जालंधर में नॉन टी¨चग स्टाफ के पद खाली

कॉलेज कुल पद भरे पद खाली पद

डीएवी कॉलेज 82 43 39

दोआबा कॉलेज 26 23 03

एचएमवी 36 16 20

केएमवी 36 20 15

एलकेसी 61 41 20

एलकेसी वूमेन 23 12 11

एमजीएन कॉलेज 10 07 03

एपीजे कॉलेज 08 05 03

एसडी कॉलेज 20 14 06

बीडी आर्य कॉलेज 08 05 03

एमजीएन जनता कॉलेज 11 07 04

जीएनएनसी, नकोदर 16 12 04

जीएनएनसी गलर्स, नकोदर 11 03 08

केआरएम डीएवी नकोदर 33 20 13

-------

फोटो:139)

डीएवी कॉलेज को-आर्डिनेशन कमेटी ( नान टी¨चग) के को-कन्वीनर रवि मैनी ने कहा कि सरकार नॉन टी¨चग सदस्यों के साथ भेदभाव कर रही है। 40 प्रतिशत पद खाली है। एक-एक क्लर्क कई विभागों का कार्य कर रहा है।

----

फोटो:140)

एचएमवी के सुप¨रटेंडेट लख¨वदर ¨सह ने कहा कि नॉन टी¨चग स्टाफ के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकारी कॉलेजों के नॉन टी¨चग स्टाफ सदस्य को हर लाभ मिल रहा है। अभी तक सरकार ने वर्ष 2011 का पे स्केल रिवाइज नहीं किया है। कॉलेजों में पड़े खाली पद सरकार नहीं भर रही है।

:::::::::::::::::::

chat bot
आपका साथी