पूछो सवाल मुहिमः नॉन टीचिंग स्टाफ ने शिक्षा मंत्री से कहा- हमें पक्का कब करोगे सरकार

स्टाफ ने सवाल उठाया कि अगर एसएसए के तहत भर्ती हुए 8886 अध्यापक 2018 में पक्के किए जा सकते हैं फिर वह क्यों नहीं।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Wed, 02 Sep 2020 03:15 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2020 03:15 PM (IST)
पूछो सवाल मुहिमः नॉन टीचिंग स्टाफ ने शिक्षा मंत्री से कहा- हमें पक्का कब करोगे सरकार
पूछो सवाल मुहिमः नॉन टीचिंग स्टाफ ने शिक्षा मंत्री से कहा- हमें पक्का कब करोगे सरकार

जालंधर, जेएनएन। शिक्षा मंत्री से पूछो सवाल मुहिम के तहत एसएसए नॉन टीचिंग स्टाफ के सदस्यों ने विधायक राजेंद्र बेरी, मेयर जगदीश राजा, जिला प्रधान बलदेव सिंह से मुलाकात की। इन सभी से मुलाजिमों का कहना यही था कि आखिर सरकार उन्हें पक्का क्यों नहीं कर रही। जब एसएसए के तहत भर्ती हुए 8886 अध्यापक 2018 में पक्के किए जा सकते हैं, फिर वह क्यों नहीं। इन्हीं सवालों का जवाब जाने के लिए ही वह कांग्रेसी पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए आने वाले लोकल लीडरों के पास अपना मांग पत्र दे रहे हैं, ताकि वे उनके हक में आवाज उठाएं और शिक्षा मंत्री से उनके पक्के ना करने का सवाल पूछें।

इस दौरान यूनियन के शोभित भगत आशीष जिला राजीव शर्मा पंकज कुमार ने कहा कि जब तक मुलाजिमों को सरकार पक्का नहीं करती, तब तक वह रोष जाहिर करते रहेंगे। अगर सरकार उन्हें पक्का कर देती है तो इसमें उनको कोई नुकसान नहीं होगा, बल्कि 100 करोड रुपए की बचत ही होगी, जिसकी परवानगी 2019 में वित्त विभाग की तरफ से दे दी गई थी। लेकिन सरकार मुलाजिमों को पक्का करने के बजाय टाइम पास कर रही है। यही कारण है कि उन्हें सरकार का ध्यान अपनी मांगों की ओर खींचने के लिए सड़कों पर उतर कर आवाज उठानी पड़ रही है। 

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी