्रकोविशील्ड के लिए करें इंतजार, आज इन सेंटरों में लगेगी कोवैक्सीन

कोविशील्ड लगवाने वालों की परेशानी व इंतजार खत्म नहीं हो रहा। सोमवार को फिर सेंटर बंद रहने के कारण लोगों को लौटना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:00 AM (IST)
्रकोविशील्ड के लिए करें इंतजार, आज इन सेंटरों में लगेगी कोवैक्सीन
्रकोविशील्ड के लिए करें इंतजार, आज इन सेंटरों में लगेगी कोवैक्सीन

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोविशील्ड लगवाने वालों की परेशानी व इंतजार खत्म नहीं हो रहा। सोमवार को फिर सेंटर बंद रहने के कारण लोगों को लौटना पड़ा। मंगलवार को सेंटरों में सिर्फ कोवैक्सीन की डोज लगेगी। सोमवार को 27 के करीब सेंटरों में 1185 लोगों को कौवैक्सीन की डोज लगाई गई। रविवार देर रात सेहत विभाग के स्टोर में 10470 कोवैक्सीन की डोज पहुंची थी। कुछ दिन तक कोवैक्सीन ही लगाए जाने की संभावना है।

उधर सिविल अस्पताल में नर्सिंग स्कूल में बनाए गए सेंटर में लोग सुबह पहुंचने शुरू हो गए थे। इसके बाद सेहत कर्मी ने सेंटर के बाहर कोविशील्ड वैक्सीन न होने की वजह सेंटर बंद रहने का नोटिस चिपका दिया। इसे देख निराश होकर घरों को लौट गए। बस्ती बावा खेल से आए सुखविदर सिंह ने कहा कि जब वैक्सीन ही नहीं है तो दूसरी डोज लगवाने के मैसेज क्यों भेजे जा रहे हैं। टीकाकरण अधिकारी डा. राकेश चोपड़ा ने बताया कि विभाग के स्टोर में कोविशील्ड का स्टाक खत्म हो गया है। सोमवार को सेंटरों में 1185 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगी।, आज इन सेंटरों में लगेगी कोवैक्सीन

-अपोलो हेल्थ टायर ट्रांसपोर्ट नगर।

-एचबी इंडस्ट्री पठानकोट रोड राओवाली।

-फ्रीवेल स्पो‌र्ट्स ।

-श्री अद्वेत आश्रम निजातम नगर।

-एपल पब्लिक स्कूल।

-कोहली स्पो‌र्ट्स ।

-एम्मीटेक नजदीर रेरू गेट।

-क्रोम डिस्पेंस फोकल प्वाइंट।

-अपाहिज आश्रम नजदीक एचएमवी कालेज।

-46 बी गुरु राम दास नगर, पीछे वेरका मिल्क प्लांट।

-आरेन एक्सपोर्ट

---------------------------------------------------- कोरोना के सिर्फ दो नए मरीज रिपोर्ट

जालंधर : कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा शून्य होने के करीब पहुंच चुका है। सोमवार को 16 माह बाद पहली बार एक दिन में कोरोना के दो मरीज रिपोर्ट हुए है। इससे पहले पिछले साल मार्च माह में कोरोना के काल शुरूआती दौर में एक दिन में दो मरीज पाजिटिव आए थे। शिव नगर मुस्तफापुर व जालंधर हाइट्स इलाके से एक-एक मरीज रिपोर्ट हुआ।

कोरोना-वैक्सीन मीटर

एक दिन में संक्रमित : 02

एक्टिव मरीज 39

एक दिन में टीकाकरण 1185

कुल टीकाकरण 1018813

chat bot
आपका साथी