जालंधर में निष्काम बालाजी सेवा समिति ने राशन वितरण समारोह करवाया, प्रधान मीना बोलीं- जरूरतमंदों की सेवा करना प्रभु की सेवा के बराबर

जालंधर में निष्काम बालाजी सेवा समिति की ओर से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समारोह में संयुक्त सचिव रजिंदर टंडन और सन्नी खोसला ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 02:20 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 02:20 PM (IST)
जालंधर में निष्काम बालाजी सेवा समिति ने राशन वितरण समारोह करवाया, प्रधान मीना बोलीं- जरूरतमंदों की सेवा करना प्रभु की सेवा के बराबर
जालंधर में निष्काम बालाजी सेवा समिति ने राशन वितरण समारोह करवाया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में निष्काम बालाजी सेवा समिति की ओर से मासिक राशन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मां गंगागिरी योगीराज आश्रम प्राचीन शिव मंदिर अड्डा होशियारपुर फाटक में बालाजी की पावन जोत जलाकर हनुमान चालीसा से शुभारंभ किया गया जिसमें मीना शर्मा, सोनिया टंडन ने बालाजी की महिमा का गुणगान किया। प्रधान मीना शर्मा ने कहा की किसी जरूरतमंद की सेवा करनी प्रभु की सेवा करने के बराबर है हम सभी को अपनी नेक कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगाना चाहिए। संयुक्त सचिव रजिंदर टंडन और सन्नी खोसला ने आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया व उनका धन्यवाद किया महासचिव विजय शर्मा ने संस्था की समस्त गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि यह सब कार्य आप सभी के सहयोग से ही संपन्न हो रहे हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे समाज सेवक वालिया चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन गुरजीत सिंह वालिया ने संस्था के सभी सेवादारों को इस नेक कार्य की बधाई देते हुए अपनी ओर से अमूल्य योगदान दिया और भविष्य में भी योगदान देने का वादा किया। समारोह को सफल बनाने में कुलदीप कपूर, भूपिंदर सिंह बिल्ला, सन्नी खोसला, सिमरन जीत, जसविन्दर कौर, राजन सोनी, वरिंदर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, अश्विनी राजू, डिंपल, सुमित कालिया, सोनिया टंडन, किशन टंडन, पूजा अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, वरुण, एचएस फुल, तुली साहब, सुखा, उमेश राजपूत, पवन सचदेवा, अनुपम घुम्मण, ओहरी भनोट, रमेश धवन, अक्षय ज्योति, हरीश शर्मा, श्वेता शर्मा, रिद्धी शर्मा की उपस्थिति में 15 परिवारों को राशन बांटा गया।

चौहान बने इनकम टैक्स बार के अध्यक्ष

इनकम टैक्स बार जालंधर की बैठक में एसपी सिंह चौहान को सर्वसम्मति से वर्ष 2021-22 के लिए अध्यक्ष चुन लिया गया। गुलशन कटारिया को सेक्रेटरी पद के लिए मनोनीत किया गया। इसके अलावा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट स¨तदरपाल सिंह छाबड़ा, वाइस प्रेसिडेंट एसके पराशर, गुलशन छाबड़ा, राकेश कुमार, ज्वाइंट सेक्रेट्री ललित कपूर, अमित गाबा, फाइनेंस सचिव नरेश कुमार जैन और डायरेक्ट टैक्स कमेटी में समीर भाटिया चेयरमैन, अमर लखनपाल, एडवाइजरी कमेटी में जतिंद्र भाटिया, राजेश मदन, वीएम अरोड़ा, एमके जैन, केके गुंबर, जतिंद्र मलिक, प्रेस सचिव जीएस परुथी, राम छाबड़ा, एग्जीक्यूटिव मेंबर्स एस के कुमार, सुशील शर्मा चुने गए।

chat bot
आपका साथी