कल से फिर खुलेगा निक्कू पार्क, डीसी के आर्डर के बाद तैयारियों शुरू

शहरवासियों खासकर बच्चों के मनोरंजन के केंद्र निक्कू पार्क को शनिवार 19 जून से दोबारा खुल जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:00 AM (IST)
कल से फिर खुलेगा निक्कू पार्क, डीसी के आर्डर के बाद तैयारियों शुरू
कल से फिर खुलेगा निक्कू पार्क, डीसी के आर्डर के बाद तैयारियों शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहरवासियों खासकर बच्चों के मनोरंजन के केंद्र निक्कू पार्क को शनिवार 19 जून से दोबारा खुल जाएगा। डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के आदेश के बाद निक्कू पार्क को खोलने की तैयारियां शुरू हो गई है। शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए निक्कू पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं। निक्कू पार्क की अंतरिम कमेटी के चेयरमैन एवं निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने बताया कि 19 जून को दोपहर बाद 3.30 बजे से 7 बजे तक रोजाना निक्कू पार्क जनता के लिए खुला रहेगा। निक्कू पार्क का 50 प्रतिशत स्टाफ ही काम पर आएगा और निक्कू पार्क में क्षमता के मुताबिक 50 प्रतिशत लोगों को ही एंट्री दी जाएगी। ये रहेगा रेट

10 रुपये : एंट्री फीस

50 रुपये : 3 झूलों पर राइड। ढाई महीने से बंद था पार्क

कोविड-19 के कारण अप्रैल 2021 में निक्कू पार्क को दोबारा बंद किया गया था। इससे पहले मार्च 2020 में भी निक्कू पार्क को लाकडाउन के कारण बंद करना पड़ा था। सितंबर 2020 में इसे खोला गया था। निक्कू पार्क का कब्जा सितंबर 2019 में प्रशासन ने सोसायटी से वापस ले लिया था और मार्च 2020 में लाकडाउन के बाद जब सितंबर में इसे खोला गया तो हालत काफी खराब हो गई थी। कई झूले मरम्मत नहीं होने के कारण बंद करने पड़े, तब दैनिक जागरण ने सेव निक्कू पार्क अभियान चलाया था। इस अभियान को शहर के लोगों का बड़ा समर्थन मिला था। डीसी ने निक्कू पार्क का दौरा कर पहले पांच लाख रुपये और फिर कुछ महीनों बाद इसे बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया था

----------

नए रंग में दिख रहा निक्कू पार्क

प्रशासन से मिली 12 लाख की ग्रांट से निक्कू पार्क का कायाकल्प किया गया गया है। स्टाफ की कमी को भी दूर किया गया है ताकि मरम्मत का काम चलता रहे। पार्क में सभी झूले, म्यूजिकल फव्वारे, लाइटें रिपेयर की गई हैं। नया रंग रोगन किया गया है। जेसी हरचरण सिंह ने कहा कि पार्क में सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी कैमरों से पहचान करके कार्रवाई करना आसान हो जाएगा। निक्कू पार्क में बड़ी गिनती में लोग आते हैं क्योंकि शहर के लोगों के लिए सस्ते रेट पर शहर के बीच ही मनोरंजन का यह एकमात्र केंद्र है।

chat bot
आपका साथी