जालंधर में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, दुकानें रात आठ बजे और रेस्टोरेंट्स रात नौ बजे तक ही खुलेंगे

जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश के बाद जालंधर में नाइट कफ्र्यू लगाया जा रहा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 01:13 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 01:13 PM (IST)
जालंधर में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, दुकानें रात आठ बजे और रेस्टोरेंट्स रात नौ बजे तक ही खुलेंगे
जालंधर में आज से लागू होगा नाइट कर्फ्यू, दुकानें रात आठ बजे और रेस्टोरेंट्स रात नौ बजे तक ही खुलेंगे

जालंधर, जेएनएन। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की घोषणा के बाद पंजाब के स्पेशल चीज फैक्ट्री होम ने जालंधर के लिए कफ्र्यू को लेकर नई हिदायतें जारी कर दी हैं।  इसके मुताबिक अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक म्युनिसिपल लिमिट यानि शहरों में नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान गैर जरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी, हालांकि शिफ्ट वाइज वर्किंग, नेशनल व स्टेट हाईवे पर सामान और लोगों की आवाजाही पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी। इसके अलावा अगर कोई बस, ट्रेन या फ्लाइट के जरिए आने-जाने वाला है तो उसे भी इजाजत होगी। दो से तीन शिफ्ट में चलने वाली इंडस्ट्रीज भी खुली रहेंगी।

इसके अलावा शहर के रेस्टोरेंट, होटल और दूसरे अन्य तरह के यूनिट रात नौ बजे तक खुल सकते हैं, लेकिन दुकानों और शॉपिंग माल के लिए यह समय आठ बजे तक ही रहेगा। शॉपिंग मॉल के भीतर चल रहे रेस्टोरेंट और होटल रात नौ बजे तक खुल सकते हैं। शराब ठेकों का समय भी नौ बजे तक कर दिया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट घनश्याम थोरी ने कहा कि पंजाब सरकार से आई हिदायतों को पूरी तरह लागू किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पंजाब सरकार की नई हिदायतों का लोग पालन करें और प्रशासन को पूरा सहयोग दें। कर्फ्यू टाइमिंग के दौरान पुलिस पूरी सख्ती बरतेगी, ताकि कोरोना का संक्रमण फैलने से रोका जा सके और हिदायतों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी