एनएचएम कर्मचारियों ने सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

सेहत विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को लेकर एनएचएम कर्मचारी नाराज हैं। उन्होंने सांसद चौधरी संतोख सिंह ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 02:31 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 02:31 AM (IST)
एनएचएम कर्मचारियों ने सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन
एनएचएम कर्मचारियों ने सांसद चौधरी को सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, जालंधर

सेहत विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन को लेकर एनएचएम कर्मचारी नाराज चल रहे हैं। शनिवार को कर्मचारियों ने सिविल सर्जन के कार्यालय के बाहर नोटिफिकेशन की कापी को जलाया। मुलाजिम ने अपनी मांगों को लेकर सांसद चौधरी संतोख सिंह को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने कहा कि सेहत विभाग की रेगुलर पालिसी के मुताबिक कर्मचारियों को लाभ नहीं होगा। सरकार भद्दा मजाक कर रही है। कर्मचारियों की तनख्वाह में बढ़ोतरी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 15 वर्षो से कर्मचारियों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रही है। कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में ड्यूटी दे रहे हैं। पांच सौ से अधिक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सरकार ने पालिसी को वापस नहीं लिया तो कर्मचारियों ने हड़ताल में जाने का फैसला लिया है। सांसद चौधरी ने कर्मचारियों से कहा कि वो उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचा देंगे। इस अवसर पर डा. योगेश सचदेवा, डा. देव, एएनएम नीलम, सर्बजीत कौर, डा. सवी, डा. अमित, मीनू व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी