वर्कशॉप चौक स्थित नई दाना मंडी में बनेंगे नए फड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने की घोषणा

मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने मीटिंग के दौरान कहा कि कमेटी किसानों के लिए सेहत बीमा योजना का प्रीमियम भी देगी।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 04:23 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 04:23 PM (IST)
वर्कशॉप चौक स्थित नई दाना मंडी में बनेंगे नए फड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने की घोषणा
वर्कशॉप चौक स्थित नई दाना मंडी में बनेंगे नए फड़, मार्केट कमेटी के चेयरमैन ने की घोषणा

जालंधर, जेएनएन। वर्कशॉप चौक स्थित नई दाना मंडी में नए फड़ तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा किसानों के उत्थान के लिए मार्केट कमेटी उनके लिए सेहत बीमा योजना का प्रीमियम भी जारी करेगी। मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने बुधवार को कमेटी के ऑफिस में हुई बैठक के दौरान ये घोषणाएं की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर सेवाएं देना उनकी हमेशा प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा की मंडी के विकास को बल देने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई हैं। इसके तहत खरीद के दौरान किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इससे पूर्व मंडी में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए टीम लेकर चेयरमैन ने मंडी का दौरा किया। उन्होंने मौके पर सुविधाओं को लेकर संतुष्टि व्यक्त की।

इस अवसर पर उनके साथ उप चेयरमैन प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश, राजेंद्र कुमार, जतिंदर पाल सिंह, कश्मीरी लाल, रमेश लाल, रोहित, गुरबख्श सिंह, गोपाल सिंह, मयंक गुप्ता, सुरिंदर आनंद, बचित्तर सिंह रणधीर सिंह परमिंदर कौर रजत सुखीजा, बलवंत सिंह, अमरजोत कौर, दविंदर कौर वह सचिव सुखदीप सिंह मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी