नगर निगम पर चढ़ा चुनावी रंग : 2000 मुलाजिमों की नई भर्ती व 500 से ज्यादा विकास कार्यो को मंजूरी देंगे

विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम ने हाउस की मीटिग बुला ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 08:00 AM (IST)
नगर निगम पर चढ़ा चुनावी रंग : 2000 मुलाजिमों की नई भर्ती व 500 से ज्यादा विकास कार्यो को मंजूरी देंगे
नगर निगम पर चढ़ा चुनावी रंग : 2000 मुलाजिमों की नई भर्ती व 500 से ज्यादा विकास कार्यो को मंजूरी देंगे

जागरण संवाददाता, जालंधर

विधानसभा चुनाव से पहले नगर निगम ने हाउस की मीटिग बुला ली है। मीटिग पूरी तरह से चुनावी नजर आ रही है। 22 अक्टूबर को प्रस्तावित मीटिग से आगामी विधानसभा चुनाव को कांग्रेस के पक्ष में प्रभावित करने की तैयारी है। हाउस में 500 से ज्यादा विकास कार्यो को मंजूरी देने की तैयारी है तो दो हजार से ज्यादा नई भर्ती को भी मंजूरी दी जाएगी। आउटसोर्स पर काम कर रहे सैकड़ों मुलाजिमों को रेगुलर करने का प्रस्ताव लाया जा रहा है। मुलाजिमों को प्रमोट करने के भी प्रस्ताव रखे गए हैं।

निगम हाउस की मीटिग में मुख्य प्रस्तावों के तहत 975 सफाई मुलाजिमों, 500 सीवरमैन, 500 माली समेत अन्य पदों पर भर्ती का प्रस्ताव रखा गया है। शहर में शामिल किए गए 11 गांव और नए बने वार्डो में बेहतर ढंग से काम करवाने के लिए सुपरिंटेंडिग इंजीनियर, एक्सईएन, एसडीओ और जूनियर इंजीनियर की नई पोस्ट बनाने का प्रस्ताव आएगा। इस समय दो एसई, पाच एक्सईएन, 14 एसडीओ और 30 जूनियर इंजीनियर के पद हैं। इस नए प्रस्ताव के तहत एक एक एसई, एक एक्सईएन, दो एसडीओ और दो जेई के नए पद सृजित किए जाएंगे। शहर की हद और वार्ड बढ़ने का आधार लेकर पार्षद गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ, पवन कुमार ने बीएंडआर, ओएंडएम, हेल्थ ब्रांच, हार्टिकल्चर विभाग में नई भर्ती का प्रस्ताव रखा है। वर्कशाप शाखा और हेल्थ ब्रांच में काम कर रहे जेसीबी मशीन के ड्राइवरो-आपरेटरो रेगुलर करने का प्रस्ताव रखा गया है। इनकी गिनती 22 है। इसी तरह 500 से ज्यादा काम मंजूर किए जाने हैं। इनमें सड़कें, पार्क, सीवरेज, वाटर सप्लाई, ट्यूबवेल के काम प्रमुख हैं। कई काम ऐंटीसिपेशपन पर पहले ही करवाए जा रहे हैं। 500 माली : नगर निगम में मौजूदा समय में माली के 152 पद हैं। 80 पद खाली हैं। शहर में वार्डो की संख्या बढ़ गई है। जब यह पद बनाए गए थे तब वार्ड 55 थे, लेकिन अब 80 हो गए हैं। शहर में 11 गांव भी शामिल किए गए हैं। 500 सीवरमैन : नगर निगम में सीवरमैन के 510 पद हैं। अभी 160 सीवरमैन कम हैं। वार्ड और शहर का दायरा बढ़ा है। 500 सीवरमैनों की नई भर्ती करने का प्रस्ताव है 975 सफाई मुलाजिम : निगम में 2264 पद हैं। इसमें से 450 पद खाली हैं। शहर का दायरा बढ़ चुका है और पार्षद लगातार सफाई सेवकों की मांग कर रहे हैं। 29 नवंबर 2019 में 810 सफाई सेवकों की भर्ती का प्रस्ताव रखा गया था। अब 975 का प्रस्ताव है। कैंट हलके की सड़कों को कामर्शियल घोषित करने का प्रस्ताव

कैंट हलके के विधायक परगट सिंह, पार्षद रोहन सहगल व पार्षद मिटू जुनेजा ने प्रस्ताव दिया है कि कैंट हलके की रेवेन्यू रोड, जिनक चौड़ाई 60 फुट से कम है, उन्हें कामर्शियल घोषित किया जाए। इन सड़कों पर कई कारोबारी इमारतें पहले ही बनी हुई हैं और अब भी नई बन रही हैं। नक्शे पास नहीं हो रहे हैं। इस कारण से अवैध इमारते बन रही हैं। इन सड़कों कामर्शियल करने का प्रस्ताव

- माडल टाउन श्मशानघाट से संघा चौक-कुक्की ढाब दशमेश पब्लिक स्कूल तक

- वडाला चौक से संघा चौक-चीमा चौक अर्बन एस्टेट टी जंक्शन तक

- केपी चौक से गोल मार्केट मिट्ठापुर चौक सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक

- केपी चौक दाएं हाथ से केवल विहार चौक तक

- मिट्ठापुर चौक दाएं हाथ से कुक्की ढाब चौक साई बाबा मंदिर तक

- लिबर्टी चौक से वरियाम नगर रेलवे क्रासिग तक

- हरदयाल नगर गवर्नमेंट एलिमेंट्री स्कूल से दयानंद चौक-सतगुरु कबीर चौक तक

- गोल्डन एवेन्यू फेज-2 से छोटी बारादरी अर्बन एस्टेट फेज वन टी जंक्शन तक

- प्रताप नगर रोड-बूटा मंडी बिजली आफिस तक

- डेयरी चौक से गुरुद्वारा गुरु तेग बहादुर नगर तक

--------- अन्य प्रमुख प्रस्ताव

- जालंधर-नकोदर रेलवे खंड पर गांव सुभाना की रेलवे क्रासिग पर रेल अंडर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव है। इस पर 9.31 करोड़ खर्च आएगा। रेलवे को 7.71 करोड़ भेजेंगे। 1.59 करोड़ से निगम काम करवाएगा।

- वरियाणा डंप और काला संघिया ड्रेन के रखरखाव के लिए 1.13 करोड़ से पोकलेन मशीन खरीदी जाएगी। मशीन का खर्च स्मार्ट सिटी कंपनी उठाएगी। रूटीन खर्च निगम करेगा।

- सेनेटरी सुपरवाइजर अशोक कुमार को सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोट करने का प्रस्ताव

- रिटायर्ड एटीपी नरेश मेहता को कांट्रैक्ट के आधार पर एक साल के लिए ठेके पर रखेंगे

- आइटी स्टाफ आउटसोर्स पर रखने का प्रस्ताव

- राजेश शर्मा को प्रोग्राम कम सिस्टम मैनेजर के पद से सिस्टम मैनेजर के पद पर प्रमोट करने का प्रस्ताव

- डाटा एंट्री आपरेटरों की आउटसोर्स पर भर्ती

- ओएंडएम ब्रांच में आउटसोर्स पर दो साल के लिए मुलाजिम रखने का प्रस्ताव

- आउटसोर्स पर काम कर रहे सभी जूनियर इंजीनियर रेगुलर करने का प्रस्ताव

- आउटसोर्स पर 40 माली रखने का प्रस्ताव

- सेनेटरी सुपरवाइजर के पद पर प्रमोट करने की हरी झंडी

- 10 सीवरमैन डीसी रेट पर रखने का प्रस्ताव

- पटेल चौक और पुरानी सब्जी मंडी चौक से कपूरथला चौक तक की सड़क का नाम जस्सा सिंह रामगढि़या होगा

- पटेल चौक के पास देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा लगाने और आसपास के इलाके सुंदरीकरण का प्रस्ताव

- धन्नोवाली ग्राउंड का नाम धन्नोवाली स्पो‌र्ट्स क्रिकेट क्लब होगा

- 120 फुट रोड से लेदर कांप्लेक्स को जाती सड़क का नाम डा. बीआर आंबेडकर मार्ग

- कपूरथला रोड स्थित लाली कांप्लेक्स से बस्ती बावा खेल श्मशानघाट रोड का नाम डा. जौहरी लाल करने का प्रस्ताव

- भगत नामदेव चौक से बीएमसी फ्लाईओवर तक की सड़क का नाम सीताराम कपूर रोड

- ढिलवां में नगर निगम की जमीन सरफेस वाटर प्रोजेक्ट के तहत अंडर ग्राउंड वाटर टैंक बनाने के लिए दी जाएगी

- जैतोवाली में 25 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के रखरखाव के लिए 5.07 करोड़ से ठेका दिया जाएगा

- जैतेवाली में मेन पंपिग स्टेशन के आपरेशन एंड मेंटीनेंस का ठेका

- गढ़ा की बाबा जीवन सिंह कालोनी में रहने वाले लोगों को प्रापर्टी का अधिकार दिया जाएगा शहर के सभी पार्को को निगम हद में लिया जाए

पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने निगम हाउस में प्रस्ताव रखा है कि शहर की हद में आते सभी पार्को को निगम अधिकृत घोषित किया जाए। शहर से जुड़े नए इलाकों व अवैध कालोनियों में जो पार्क हैं उन्हें नगर निगम ने अभी तक अपने अधिकार में नहीं लिया है। जिस कारण से इन पार्को का विकास नहीं हो पा रहा। पार्षद निम्मा ने कहा कि उनके वार्ड क्षेत्र में ही नौ ऐसे पार्क हैं, जहां पर नगर निगम फंड नहीं लगा रहा। शहर में 100 से ज्यादा ऐसे पार्क हैं, जहां पर काम नहीं हो रहा है। अटारी बाजार का नाम शाम सिंह अटारी वाला लिखा जाए

पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने एक अन्य प्रस्ताव के तहत मांग की है कि अटारी बाजार में दुकानदारों ने जितने भी बोर्ड लगाए हैं, उन सभी पर सरदार शाम सिंह अटारी वाला लिखवाया जाए। उन्होंने कहा कि देश के बहादुर योद्धा के नाम पर इस बाजार का नाम रखा गया था, लेकिन अब यहां पर सिर्फ अटारी बाजार ही नाम इस्तेमाल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी