सेंट्रल हलके में तजिदर बिट्टू की सक्रियता से नई राजनीतिक चर्चा

पनसप के चेयरमैन एवं सीनियर कांग्रेस नेता तजिदर बिट्टू की सेंट्रल हलक में सक्रियता राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:55 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:55 PM (IST)
सेंट्रल हलके में तजिदर बिट्टू की सक्रियता से नई राजनीतिक चर्चा
सेंट्रल हलके में तजिदर बिट्टू की सक्रियता से नई राजनीतिक चर्चा

जागरण संवाददाता, जालंधर

पनसप के चेयरमैन एवं सीनियर कांग्रेस नेता तजिदर बिट्टू की सेंट्रल हलक में सक्रियता राजनीतिक गलियारों में चर्चा बनी है। बिट्टू और उनके करीबी डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी बुधवार को रामामंडी इलाके में पार्षदों और कांग्रेस नेताओं से मिले। यह मुलाकात निजी कारणों से हुई बताई जा रही है लेकिन इसमें राजनीतिक मायने भी काफी गहरे हैं। बिट्टू एक बार सेंट्रल हलके से चुनाव लड़ चुके हैं। सेंट्रल हलके के प्रति उनकी लगाव जगजाहिर है। विधानसभा चुनाव 2022 को अब 9 महीने का समय ही रह गया है और ऐसे समय में बिट्टू के कांग्रेसी पार्षदों के साथ वायरल हो रह चित्रों के राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं। पार्षद पति विजय दकोहा के आफिस में बिट्टू से मुलाकात के समय पार्षद पति गुरनाम सिंह मुलतानी, पार्षद मनदीप जस्सल, पार्षद शमशेर सिंह खैहरा, ब्लॉक कांग्रेस प्रधान प्रेम दकोहा मौजूद रहे। रामामंडी से एक और पार्षद जगदीश दकोहा और बड़िग से पार्षद पति मनोज मनु इस दौरान मौजूद नहीं रहे। रामामंडी और बड़िग इलाके बड़ा वोट बैंक है। इस इलाके से 6 पार्षद हैं। मीटिग के दौरान क्या चर्चा हुई इसका खुलासा नहीं हो रहा है लेकिन राजनीतिक हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। सेंट्रल हलके का प्रतिनिधित्व विधायक राजिदर बेरी कर रहे हैं। तजिदर बिट्टू ने साल 2005 में सेंट्रल हलके से चुनाव लड़ा था। साल 2012 और 2017 में टिकट राजिदर बेरी को मिली थी।

chat bot
आपका साथी