Navratri 2021 : जालंधर के श्री सती माता मंदिर करवाई गई मां भगवती की चौकी

जालंधर के श्री सती माता मंदिर में शक्ति मंदिर सुधार सभा (रजि.) की ओर से पूजा अर्चना एवं मां भगवती की चौकी करवाई गई| पूजा अर्चना पंडित गोविन्द झा जी द्वारा करवाई गई एवं मां भगवती का गुणगान संदीप कुमार एंड पार्टी ने किया गया।

By Vikas KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 02:41 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 02:41 PM (IST)
Navratri 2021 : जालंधर के श्री सती माता मंदिर करवाई गई मां भगवती की चौकी
जालंधर में शक्ति मंदिर सुधार सभा (रजि.) की ओर से पूजा अर्चना एवं मां भगवती की चौकी करवाई गई।

जालंधर, जेएनएन। शहर के मॉडल हाउस रोड स्थित श्री सती माता मंदिर में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर शक्ति मंदिर सुधार सभा (रजि.) की ओर से पूजा अर्चना एवं मां भगवती की चौकी करवाई गई। पूजा अर्चना पंडित गोविन्द झा जी द्वारा करवाई गई एवं मां भगवती का गुणगान संदीप कुमार एंड पार्टी जालंधर वाले ने किया गया।

समूह संगत ने श्रद्धापूर्वक मां की आराधना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। फलों का लंगर प्रसाद समूह संगत में वृत्त वितरित किया गया। मंदिर कमेटी की ओर से आए मेहमानों एवं संगत को मां भगवती की चुनरी से मंदिर कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र मोहन भगत व अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के उप चेयरमैन अनूप जैरथ, उप प्रधान राजकुमार भगत हरीश बंटी, सचिव सुभाष चुग, भारत भूषणस अजय काकास ललित मोहन, रिंकू भगत, सुरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, सुखविंदर कौर, रजनी देवा, शशी कुमार व अन्य गणमान्य उपस्थित हुए।

गांव चक्क वेडल में करवाया कीर्तन

जालंधर। डा. आंबेडकर संघर्ष मोर्चा पंजाब की तरफ से गांव चक्क वेडल में किसान मोर्चे की सफलता व सरबत के भले की कामना को लेकर कीर्तन का आयोजन हुआ। पंजाबी गायक दलविंदर दयालपुरी व मिशनरी गायक सर्बजीत सहोता ने गीतों से डा. बीआर आंबेडकर के जीवन व उद्देश्यों का बखान किया। यहां महिला ¨वग की जिला प्रधान साहिबा मनचंदा, प्रदेश प्रधान त्रिलोचन वेडल आदि मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी