गुरु नानक नेशनल कालेज फार वीमेन की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

गुरु नानक नेशनल कालेज फार वीमेन नकोदर की बीएससी (इक्नामिक्स) सेमेस्टर-2 4 व 6 की छात्राओं का नतीजा शानदार रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:23 PM (IST)
गुरु नानक नेशनल कालेज फार वीमेन की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
गुरु नानक नेशनल कालेज फार वीमेन की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, नकोदर : गुरु नानक नेशनल कालेज फार वीमेन नकोदर की बीएससी (इक्नामिक्स) सेमेस्टर-2, 4 व 6 की छात्राओं का नतीजा शानदार रहा। कार्यकारी प्रिसिपल हरजीत कौर ने बताया कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित नतीजों में बीएससी (इक्नामिक्स) सेमेस्टर-छठे में सहजपुनीत कौर ने 90.75 फीसद अंक लेकर कालेज में पहला, किरनप्रीत कौर ने 84.75 फीसद अंक से कालेज में दूसरा व सिमरनजीत कौर ने 83.25 फीसद अंक लेकर कालेज में तीसरा स्थान पाया। बीएससी इक्नामिक्स सेमेस्टर-2 की छात्रा सिमरन कौर ने 81 फीसद अंक के साथ कालेज में पहला, अमनदीप कौर व हरमनप्रीत कौर ने 80 फीसद अंकों से दूसरा व मनप्रीत कौर ने 78 फीसद अंकों से कालेज में तीसरा स्थान पाया। बीएससी इक्नामिक्स सेमेस्टर-चौथे में ज्योति ने यूनिवर्सिटी में 82 फीसद अंक लेकर कालेज में पहला, हरप्रीत ने 64 फीसद अंकों से दूसरा स्थान पाया। कालेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिदर सिंह सोही, सचिव व नगर कौंसिल नकोदर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गुरप्रीत सिंह संधू, खजांची सुखबीर सिंह संधू व प्रिसिपल हरजीत कौर ने अध्यापकों को मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी