मूलभूत सुविधाओं को लेकर नकोदर एकता मंच ने की बैठक

कई दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण विकास पक्ष से पिछड़ चुके शहर की स्थिति को लेकर नकोदर एकता मंच की मीटिंग लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:18 PM (IST)
मूलभूत सुविधाओं को लेकर नकोदर एकता मंच ने की बैठक
मूलभूत सुविधाओं को लेकर नकोदर एकता मंच ने की बैठक

संवाद सहयोगी, नकोदर : कई दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित होने के कारण विकास पक्ष से पिछड़ चुके शहर की स्थिति को लेकर नकोदर एकता मंच की मीटिंग लक्ष्मी नारायण मंदिर में हुई। मीटिग में शहर की व्यापारी वर्ग व सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले शहरवासी मौजूद रहे। इस मौके पर एकता मंच के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता मुनीष धीर, पूर्व प्रधान नगर कौंसिल नकोदर केवल सिंह तक्खर, एडवोकेट सुरेश पराशर, प्रो. विनय कुमार, किरनदीप धीर ने कहा कि नकोदर शहर पिछले कई दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। शहर का बस स्टैंड खस्ता हालत में है और कोई इनडोर स्टेडियम नहीं है। इस मौके पर विनोद धीर, विनोद चोपड़ा, राजीव, अदीश जैन, प्रीतम सिंह अरोड़ा, नवीन जैन, ब्रिजेश कपानिया, अजय बजाज, देसराज खुराना, अनिल कुमार शर्मा, पवन सोबती, राजा कोहली, मुनीष भारद्वाज, जसप्रीत सिंह ढिल्लों, राजिदर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी