नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह का मेला आज से, कल गुरदास मान देंगे प्रस्तुति

नकोदर में विश्व प्रसिद्ध डेरा बाबा मुराद शाह में दो दिवसीय मेले का आगाज 19 अगस्त से होगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Aug 2021 08:01 AM (IST) Updated:Thu, 19 Aug 2021 08:01 AM (IST)
नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह का मेला आज से, कल गुरदास मान देंगे प्रस्तुति
नकोदर में डेरा बाबा मुराद शाह का मेला आज से, कल गुरदास मान देंगे प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, जालंधर : नकोदर में विश्व प्रसिद्ध डेरा बाबा मुराद शाह में दो दिवसीय मेले का आगाज 19 अगस्त से होगा। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। इस क्रम में प्रबंधक कमेटी ने कोरोना महामारी के चलते बुजुर्गो व बच्चों को घरों में रहकर ही बाबा की महिमा का गुणगान करने व आनलाइन मेला देखने का आह्वान किया है। लोगों को कोरोना महामारी को लेकर गाइडलाइंस का पालन करने की अपील भी की। मेले के पहले दिन दोपहर एक बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद मेले का विधिवत आगाज होगा। रात आठ बजे से कव्वालियों का कार्यक्रम होगा।करामत अली एंड पार्टी मालेरकोटला वालें कव्वालियों के साथ समां बांधेगे। 20 अगस्त को संस्था के चेयरमैन व पंजाबी गायक गुरदास मान विशेष रूप से प्रस्तुति देंगे। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज या नेगेटिव रिपोर्ट के बाद ही मिलेगा प्रवेश

पिछले वर्ष कोरोना का प्रकोप अधिक होने के चलते मेला नहीं करवाया गया था। इस बार प्रकोप कम होने के बाद पूरी एहतियात के साथ मेला मनाने की तैयारी की गई है। मेले में आने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होनी जरूरी है। मौके पर कोरोना की नेगटिव रिपोर्ट दिखाकर भी प्रवेश पाया जा सकता है। विभिन्न चैनलों के माध्यम से होगा प्रसारण

बाबा के भक्तों के लिए विभिन्न चैनलों के माध्यम से दर्शन करवाने की व्यवस्था की गई है। इंटरनेट मीडिया पर भी इसका प्रसारण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी