हेलिकाप्टर हादसे में तरनतारन के गुरसेवक की भी मौत, बीमार पत्नी को कहा था- जसप्रीत फिक्र न कर तूं ठीक हो जांवेगी

तामिलनाडु में हेलिकाप्टर हादसे के दौरान चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी रावत मधुलिका रावत सहित 13 सैनिकों की जान चली गई है। इनमें तरनतारन के गांव दोदे सोढियां निवासी भारतीय सेना के 31 साल के नायक गुरसेवक सिंह भी हैं।

By Edited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 12:46 AM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 08:34 AM (IST)
हेलिकाप्टर हादसे में तरनतारन के गुरसेवक की भी मौत, बीमार पत्नी को कहा था- जसप्रीत फिक्र न कर तूं ठीक हो जांवेगी
गांव दोदे सोढियां में नायक गुरसेवक सिंह की शहादत की खबर सुनते ही शोक में डूबे परिवारिक सदस्य। (जागरण)

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। विधानसभा हलका खेमकरण के गांव दोदे सोढियां में बुधवार की शाम को जलते हुए चूल्हों की आग उस समय ठंडी पड़ गई जब रात 7.53 मिनट पर आर्मी हेडक्वार्टर से सूचना मिली कि तामिलनाडु में हेलिकाप्टर हादसे के दौरान चीफ आफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी रावत मधुलिका रावत सहित 13 सैनिकों की जान चली गई है। इनमें गांव दोदे सोढियां निवासी भारतीय सेना के 31 साल के नायक गुरसेवक ¨सह भी हैं। यह खबर सुनते ही गुरसेवक सिंह के पिता काबल ¨सह बेटे को याद कर बार-बार कह रहे थे कि ओए सेवका हुण सुणदा क्यों नई, आह वेख तेरी वोहटी जसप्रीत किवें गुम्म पई आ। तू तां क¨हदा सी मैं अगले हफ्ते घर आवांगा, पर आह की माड़ी खबर सुण लई।

वे गुरसेवका तू इक वार आखदे कि ऐह सब झूठ है। इस दौरान काबल ¨सह को उनके चार बेटे, दो बेटियां चुप कराने के प्रयास करते रहे। गांव के सरपंच गुरबाज ¨सह, ग्रामीण मंदीप ¨सह और अंग्रेज ¨सह ने बताया कि नायक गुरसेवक ¨सह सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ बतौर पर्सनल सिक्योरटी आफिसर (पीएसओ) तैनात थे। कश्मीर (पीओकी) में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान भी जनरल रावत के साथ नायक गुसेवक ¨सह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सुबह काल करके कहा था, मैं तैन्नू नाल लै जावांगा, भले ही गुरसेवक ¨सह की शहादत की पुष्टि भारतीय सेना की ओर से कर दी गई, परंतु नायक की पत्नी जसप्रीत कौर को कुछ नहीं बताया गया। काबल सिंह ने बताया कि करीब दो माह से बीमार चली आ रही जसप्रीत कौर को सुबह 6.10 पर मोबाइल पर बातचीत करते कहा था कि जसप्रीत फिक्र न कर तूं ठीक हो जांवेगी, सिमरत, गुरलीन और फतेह नू चंगी तरां पड़ावी, ऐवें फिक्र न करिया कर तू ठीक हो जावेंगी, मैं अगले हफ्ते छुट्टी ले के आवांगा अते तैनूं नाल लेके जावांगा। आर्मी अस्पताल विच्च वदिया इलाज हुंदा ए।

घर में लगी भीड़ से हैरान है पत्नी शहीद गुरसेवक ¨सह की पत्नी जसप्रीत कौर बार-बार अपने ससुर काबल ¨सह से पूछ रही थी कि आखिर घर में इतनी भीड़ क्यों हो रही है। जसप्रीत कौर अपनी नौ वर्षीय बच्ची सिमरत, सात वर्षीय बेटी गुरलीन और साढ़े चार वर्षीय बेटे गुरफतेह ¨सह को गोद में उठाते हुए नौंवी पातशाही श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की तस्वीर के सामने बार-बार नमस्कार करवाते कह रही थी कि आज के दिन ¨हद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी ने अमन-शांति के लिए कुर्बानी दी थी। जसप्रीत कौर का ये व्यवहार देखकर काबल ¨सह फफक रो पड़े। 2004 में सेना में भर्ती हुए थे गुरसेवक नायक गुरसेवक ¨सह का सबसे बड़ा भाई किशन ¨सह पंजाब पुलिस में पट्टी में तैनात है। छोटा भाई लख¨वदर ¨सह मेहनत-मजदूरी करके परिवार का गुजारा चलाता है। जस¨वदर ¨सह साइकिल पर कपड़ा बेचकर अपने परिवार का निर्वाहन करता है। 2004 में भारतीय सेना में भर्ती हुए गुरसेवक ¨सह का छोटा भाई अमर ¨सह बच्चों के रेडिमेड कपड़े बेचता है जबकि सबसे छोटा भाई गुरबख्श ¨सह मैकेनिक का काम करता है।

नायक गुरसेवक ¨सह की बहन कृष्णा रानी पट्टी में ब्याही है। जबकि उससे छोटी मंदीप मंट्टो गांव माणकपुरा में रहती है। आज गांव पहुंचेगा पार्थिव शरीर नायक गुरसेवक ¨सह की शहादत पर खडूर साहिब के सांसद जसबीर ¨सह गिल, खेमकरण के विधायक सुखपाल ¨सह भुल्लर, तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, पूर्व विधायक विरसा ¨सह वल्टोहा, आम आदमी पार्टी के सरवण ¨सह धुन्न, गुरसेवक ¨सह लाखना ने गुरसेवक ¨सह के परिवार से हमदर्दी जताई है। उधर, डीसी कुलवंत ¨सह, एसएसपी हर¨वदर ¨सह विर्क कहते है कि गुरसेवक ¨सह की शहादत बाबत उसकी पत्नी जसप्रीत कौर को अवगत नहीं करवाया गया। हालांकि आर्मी हेडक्वार्टर से जानकारी मिली है कि वीरवार को गुरसेवक ¨सह का पार्थिव शरीर गांव में पहुंच जाएगा।

chat bot
आपका साथी