Jalandhar Today 28th November 2021 : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन आज, जानिए और क्या खास है आज

जालंधर में आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर नगर कीर्तन का आयोजन होगा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेंटर टाउन से सुबह 10 बजे शुरू होगा। नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल होगी।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:21 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:21 AM (IST)
Jalandhar Today 28th November 2021 : श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन आज, जानिए और क्या खास है आज
जालंधर में आज श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में आज क्या खास है। कहां किस समय सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कौन बड़ी शख्सियत आज शहर में होगी, इस सबकी जानकारी रोजाना आपको जागरण डाट काम पर मिलेगी। आइए, नजर डालते हैं आज रविवार, 28 अगस्त को 'नगर में आज' क्या-क्या, कहां-कहां है।

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर आज निकाला जाएगा नगर कीर्तन

श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर शहर में नगर कीर्तन का आयोजन रविवार को होगा। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब सेंटर टाउन से सुबह 10 बजे शुरू होगा। श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पालकी साहिब तथा गुरु के पांच प्यारों की अगुवाई में निकाले जा रहे नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल होगी।

वार्षिक समारोह

पंकस साहित्य अकादमी का वार्षिक समारोह केएल सहगल मेमोरियल हाल में होगा। यह समारोह सुबह 10 बजे शुरू होगा। जिसमें साहित्य के क्षेत्र में सेवाएं देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।

मां बगलामुखी हवन यज्ञ

मां बगलामुखी धाम समिति गुलमोहर सिटी की तरफ से मां बगलामुखी हवन यज्ञ का आयोजन सुबह 9 बजे से होगा।

मां बगलामुखी मंदिर स्थान कपूरथला रोड में मां बगलामुखी हवन यज्ञ सुबह 10 बजे से होगा।

प्रदर्शन

सरकारी अध्यापकों द्वारा बस स्टैंड के पास टंकी वाला पार्क में सुबह 10 बजे से रोष प्रदर्शन किया जाएगा।

आर्य सम्मेलन

आर्य समाज मंदिर भगत सिंह कॉलोनी में आर्य सम्मेलन का आयोजन सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें जिले भर से आर्य परिवारों के सदस्य शामिल होंगे।

भजन संध्या

श्री देवी तालाब मंदिर में भजन संध्या का आयोजन शाम 6 बजे से होगा।

------

होशियारपुर में यह रहेगा आज खास

गढ़दीवाला

कृषि सुधार कानून के विरोध में गन्ना संघर्ष कमेटी मानगढ़ टोल प्लाजा का धरने का 416वें दिन में पहुंचा।

टांडा उड़मुड़

कृषि सुधार कानून के खिलाफ चौलांग टोल प्लाजा पर दोआबा किसान कमेटी व इलाके के किसानों का धरना 422 दिन में करेंगे रोष प्रदर्शन समय सुबह 10 बजे।

गढ़शंकर

निरंतर 384वें दिन धरने के मास्टर बलवीर सिंह व मक्खन सिंह पारोवाल की अध्यक्षता में कुल हंिदू किसान सभा द्वारा रोष धरना। समय सुबह 12 बजे होगा।

chat bot
आपका साथी