जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर निकाला नगर कीर्तन, विभिन्न संस्थाओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत

जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर आज नगर कीर्तन निकाला गया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुंदर सजी पालकी साहिब तथा गुरु के पांच प्यारों की अगुआई में निकाले गए नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल हुई।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 11:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 11:15 AM (IST)
जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर निकाला नगर कीर्तन, विभिन्न संस्थाओं ने पुष्प वर्षा के साथ किया स्वागत
जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर नगर कीर्तन निकाला गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर आज नगर कीर्तन निकाला गया। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन से शुरू होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान, लव कुश चौक, शास्त्री मार्केट चौक, सहदेव मार्केट रोड, मास्टर तारा सिंह नगर, लाडोवली रोड, डीसी ऑफिस रोड, अलास्का चौक तथा सेंट्रल टाउन से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न हुआ।

श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुंदर सजी पालकी साहिब तथा गुरु के पांच प्यारों की अगुआई में निकाले गए नगर कीर्तन में जिले भर से संगत शामिल हुई। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाकर तथा पुष्पवर्षा के साथ नगर कीर्तन का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूरा शहर 'बोले सो निहाल' के जयघोष से गूंज उठा। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन के अध्यक्ष गुरचरण सिंह डीसी टायर तथा महासचिव परमिंदर सिंह डिंपी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन तथा उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रबंध कमेटी की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 29 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक गुरुद्वारा साहिब में रोजाना रात्रि समागम किए जाएंगे। जिसमें राज्य भर से रागी जत्थे के सदस्य शामिल होंगे। नगर कीर्तन में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट, गतका पार्टियों के अलावा ढोल ताशे तथा बैंड बाजे भी शामिल हुए। इस मौके पर विधायक राजेंद्र बेरी, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, जितेंद्र सिंह खालसा, जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, गुरमीत सिंह बिट्टू, तेजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा, हरप्रीत सिंह नीट्टू, गुरचरण सिंह बागा वाले, भूपिंदर सिंह खालसा, मनजीत सिंह ठुकराल, सुरजीत सिंह व हरपाल सिंह सहित कई गणमान्य सत्संग शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी