जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन 28 नवंबर को, यहां देखें क्या रहेगा रूट प्लान

जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर निकाले जनगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में हुआ। बैठक में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि तथा सिख संगठनों के सदस्य शामिल हुए।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 02:27 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 02:27 PM (IST)
जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन 28 नवंबर को, यहां देखें क्या रहेगा रूट प्लान
जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस पर नगर कीर्तन को लेकर बैठक की गई।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस को लेकर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन से नगर कीर्तन का आयोजन 28 नवंबर को सुबह आठ बजे से होगा। जिसमें जिले भर से संगत शामिल होगी। नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर सेंट्रल टाउन में हुआ। जिसमें गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के प्रतिनिधि तथा सिख संगठनों के सदस्य शामिल हुए। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के प्रधान चरणजीत सिंह डीसी टायर तथा महासचिव परमिंदर सिंह डिंपी ने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान सेंट्रल टाउन, लव कुश चौक, शास्त्री मार्केट, मास्टर तारा सिंह नगर, डीसी ऑफिस रोड, लाडोवली रोड, गुरुद्वारा निर्मल कुटिया, मोहल्ला गोबिंदगढ़ व एसडी कॉलेज रोड सहित विभिन्न इलाकों से होते हुए गुरुद्वारा साहिब में संपन्न होगा।

नगर कीर्तन में शिक्षण संस्थाओं के स्टूडेंट्स के अलावा नर्सिंग इंस्टीट्यूट का स्टाफ, गतका पार्टियां तथा बैंड पार्टियां शामिल होंगी। इसी तरह स्त्री सत्संग सभा व शबद कीर्तनी जत्थे कीर्तन के साथ संगत को निहाल करेंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब से सुसज्जित पालकी साहिब तथा गुरु के पांच प्यारों के नेतृत्व में निकाले जा रहे नगर कीर्तन को लेकर रूट प्लान जारी करने के साथ-साथ सेवादारों की ड्यूटियां लगा दी गई है। इसी तरह 29 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक गुरुद्वारा साहिब में रोजाना रात्रि समागम किए जाएंगे। जिसमें कथावाचक, धर्म प्रचारक व कीर्तनी जत्थे शामिल होंगे। इस दौरान भाई मनप्रीत सिंह कानपुरी, भाई अमरजीत सिंह पटियाला वाले, बलदेव सिंह वडाला, भाई मनिंदर सिंह, भाई बलविंदर सिंह लेपोके, भाई गुरप्रीत सिंह, भाई अमनदीप सिंह, भाई सिमरप्रीत सिंह, भाई शौकीन सिंह, श्री दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी भाई सिमरनजीत सिंह, ज्ञानी जसवंत सिंह परवाना, भाई जगबीर सिंह, ज्ञानी गुरजिंदर सिंह तथा मनजीत सिंह सेवक विशेष रुप से प्रस्तुति देकर संगत को गुरु चरणों से जोड़ेंगे। इसी तरह कवि दरबार, कथा दरबार तथा स्त्री सत्संग सभा द्वारा भी समागम किए जाएंगे। इस दौरान सभी सदस्यों ने इस आयोजन में सहयोग देने का विश्वास दिलाया।

इस अवसर पर एसजीपीसी सदस्य कुलवंत सिंह मनन, तरलोचन सिंह, जत्थेदार जगजीत सिंह गाबा, जसविंदर सिंह, हरजोत सिंह लक्की, भूपेंद्र पाल सिंह खालसा, हरपाल सिंह चड्ढा, तेजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू, इकबाल सिंह ढींडसा, गुरमीत सिंह बिट्टू, परमप्रीत सिंह विट्टी, गुरिंदर सिंह मझैल, जतिंदर पाल सिंह मझैल, बलदेव सिंह गतका मास्टर, भाई गुरमेल सिंह, गुरजीत सिंह पोपली, भाई परमजीत सिंह मॉडल टाउन, सुखदेव सिंह गांधी, चरणजीत सिंह लाली, जसविंदर सिंह, सतपाल सिंह, सिद्धकी, अर्जुन सिंह, निर्मल जीत सिंह नागपाल, गुरचरण सिंह, मनिंदर सिंह, अमनदीप सिंह, कुलजीत सिंह, इंद्रपाल सिंह अरोड़ा, गुरबचन सिंह, गुरजंट सिंह, रणजीत सिंह राणा, सुरजीत सिंह नीलामहल, अमरजीत सिंह भार्गव कैंप, अर्जुन सिंह संजय गांधी नगर, चरणजीत सिंह, मनविंदर सिंह सहगल, बलजीत सिंह सेठी, गुरचरण सिंह बागा वाले, कैशियर जितेंद्र सिंह खालसा, बलजीत सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह गोमा, दविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, सरबजीत सिंह व सरदूल सिंह सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी