जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक आयोजित, नईम बोले- मुस्लिम भाईचारे की मांगे पूरी करने वाली पार्टी को देंगे समर्थन

जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक का आयोजन किया गया। जब्बार खान ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे की मांगों को लेकर राज्य भर में मुहिम चलाई जा रही है। जिसका डाटा तैयार करके राजनीतिक पार्टियों को दिया जाएगा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 12:52 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 12:52 PM (IST)
जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक आयोजित, नईम बोले- मुस्लिम भाईचारे की मांगे पूरी करने वाली पार्टी को देंगे समर्थन
जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक का आयोजन किया गया।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जालंधर में मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में उसी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया गया, जो मुस्लिम भाईचारे की मांगों को ना केवल अपने चुनावी घोषणापत्र में शामिल करेगी बल्कि उसे पूरा करने का विश्वास भी दिलाएगी। संगठन के करतारपुर के अध्यक्ष जनाब रईस अहमद साहब की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नईम खान तथा पंजाब बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शन बोर्ड के सदस्य तथा संस्था के उपाध्यक्ष जब्बार खान मुख्यअतिथि के रुप में शामिल हुए।

इस दौरान एडवोकेट नईम खान ने कहा कि हर बार चुनावों के दौरान विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा मुस्लिम भाईचारे की समस्याओं को दूर करने तथा उनकी मांगे पूरी करने का विश्वास दिला कर उनका समर्थन ले लेती हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद राजनीतिक पार्टियां मुस्लिम भाईचारे की मूल जरूरतों को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती। यही कारण है कि पांच वर्ष तक मुस्लिम भाईचारे द्वारा अपनी मांगों तथा परेशानियों को लेकर संघर्ष किया जाता रहा है। इसी तरह जब्बार खान ने कहा कि मुस्लिम भाईचारे की मांगों को लेकर राज्य भर में मुहिम चलाई जा रही है। जिसका डाटा तैयार करके राजनीतिक पार्टियों को दिया जाएगा। जो पार्टी इसे ईमानदारी से पूरा करने की घोषणा करती है। मुस्लिम भाईचारा उसे अपना समर्थन देगा।

इस मौके पर सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लेबर कार्ड के आवेदन लिए गए। संस्था की तरफ से अतिथियों को सम्मानित किया गया। वहीं मुस्लिम भाईचारे की जरूरतों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर संस्था के कैशियर सरफराज खान, जनाब अरशद अब्बासी साहब व वाहिद गदाईपुर सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी