फिरोजपुर में तड़के तीन बजे खेत में पानी लगाने गए किसान की बेरहमी से हत्या, मोटर वाले कमरे में खून से लथपथ मिला शव

फिरोजपुर में पड़ते गांव कंधवाली में खेत में पानी लगाने गए किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लाश मोटर वाले कमरे में खून से लथपथ पाई मिली। आरोपित ने वारदात को अंजाम तेज हथियारों से दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 04:20 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 08:33 AM (IST)
फिरोजपुर में तड़के तीन बजे खेत में पानी लगाने गए किसान की बेरहमी से हत्या, मोटर वाले कमरे में खून से लथपथ मिला शव
फिरोजपुर में तड़के तीन बजे किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

संवाद सहयोगी, ममदोट (फिरोजपुर)। फिरोजपुर देहाती हलके में पड़ते गांव कंधवाली (वल्लियां) में खेत में पानी लगाने गए किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम वीरवार तड़के तेज हथियारों से दिया गया। स्वजनों को 55 वर्षीय बग्गू सिंह की लाश मोटर वाले कमरे में खून से लथपथ पाई मिली। थाना ममदोट पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या की जांच हर एंगल से की जा रही है। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिरोजपुर भेजा गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी का कहना है कि उसका पति बग्गू सिंह वीरवार की तड़के करीब तीन बजे खेत में पानी लगाने के लिए मोटर चलाने गया। काफी समय बीत जाने से बाद जब बार-बार फोन किया गया तो फोन उठाया नहीं गया। मृतक की पत्नी ने बताया कि चिंता हुई तो पड़ोस रहने वाले रिश्तेदारों समेत जब बहू के साथ वे खेत में लगी मोटर पर पहुंचे तो उसके पति का शव खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों पर तेज हथियारों के घाव थे और उसकी मृत्यु हो चुकी थी। दूसरी ओर सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची थाना ममदोट पुलिस की तरफ से हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी।

थाना प्रमुख पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि हत्या की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हत्या के कारणों का सुराग मिलने की संभावना है। हत्या का कारण जमीनी विवाद या कुछ ओर हो सकता है। इसके बारे में अधिकारी ने कुछ कहने से इंकार कर दिया है। हालांकि कुछेक ग्रामीणों ने नाम न छापने की सूरत में बताया कि ये मामला जमीनी विवाद का किसी से साथ चल रहा है और पहले भी झगड़ा हो चुका है।

chat bot
आपका साथी