नगर निगम यूनियनों और प्रशासन में नहीं बन पाई सहमति, शहर से नहीं उठा जा रहा कूड़ा

कूड़ा उठाने वाली मशीन जरी पर काम करने वाले ठेका मुलाजिमों को सैलरी ना मिलने समेत कई मुद्दों को लेकर दूसरे दिन भी शहर से कूड़ा नहीं उठा।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 01:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 01:26 PM (IST)
नगर निगम यूनियनों और प्रशासन में नहीं बन पाई सहमति, शहर से नहीं उठा जा रहा कूड़ा
नगर निगम यूनियनों और प्रशासन में नहीं बन पाई सहमति, शहर से नहीं उठा जा रहा कूड़ा

जालंधर, जेएनएन। कूड़ा उठाने वाली मशीन जरी पर काम करने वाले ठेका मुलाजिमों को सैलरी ना मिलने समेत कई मुद्दों को लेकर दूसरे दिन भी शहर से कूड़ा नहीं उठा। नगर निगम के असिस्टेंट हेल्थ अफसर डॉ. राजकमल सुबह 8:30 बजे से ही नगर निगम की वर्कशॉप में मुलाजिमों से बातचीत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कूड़ा उठाने पर फैसला नहीं हो पाया।

नगर निगम की सभी मशीनरी वर्कशॉप में खड़ी है और कोई भी मुलाजिम काम पर जाने को तैयार नहीं है। शहर के सभी डंप कूड़े से भरे पड़े हैं और अब कूड़ा सड़कों पर आ रहा है। बरसात के कारण कूड़े से बदबू ज्यादा उठ रही है और लोग परेशान हैं। नगर निगम कमिश्नर ने सभी यूनियनों को बातचीत के लिए दोपहर 3:00 बजे बुलाया है। उसके बाद ही कूड़ा उठाने पर फैसला होगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी