नगर निगम टीम ने रैणक बाजार में की बड़ी कार्रवाई, टिक्की वाला चौक को हटाया Jalandhar News

नगर निगम की टीम ने शनिवार की रात करीब 300 बजे शहर के प्रसिद्ध टिक्की वाला चौक को हटा दिया। इस दौरान दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का विरोध भी किया!

By Sat PaulEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:26 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 04:36 PM (IST)
नगर निगम टीम ने रैणक बाजार में की बड़ी कार्रवाई, टिक्की वाला चौक को हटाया Jalandhar News
नगर निगम टीम ने रैणक बाजार में की बड़ी कार्रवाई, टिक्की वाला चौक को हटाया Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। नगर निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने रविवार सुबह शहर के सबसे पुराने रैणक बाजार टिक्की वाला चौक में बड़ी कार्रवाई की है। टिक्की वाला चौक को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। यहां पर कई लोग अपनी रोजी-रोटी चला रहे थे, लेकिन उनके उठने से पहले उनके कामकाज बंद कर दिए गए। नगर निगम की टीम के साथ डिच मशीन और भारी संख्या में पुलिस बल था। नगर निगम के एक्शन की जानकारी मिलते ही लोग वहां पहुंचे, लेकिन उससे पहले ही सभी थड़ों को तोड़ दिया गया था।

जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात करीब तीन बजे के आसपास नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी। टीम ने चौक में दो घंटे तक कार्रवाई की और टिक्की वाला चौक को हटा दिया। दुकानदारों ने नगर की टीम की टीम की इस कार्रवाई का काफी विरोध किया है।

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि नगर निगम ने टिक्की वाला चौक को ढहाने को लेकर न नोटिस ही दिया और कार्रवाई करने से पहले कोई सूचना दी गई। नगर निगम की देर रात को की गई इस कार्रवाई काे लेकर दुकानदारों में काफी रोष है। निगम की कार्रवाई से उन्हें अब अपने परिवार पेट पालना मुश्किल हो जाएगा। 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें  

chat bot
आपका साथी