पार्क की तरफ निकाला गेट, दो कारखाने सील

नगर निगम ने सोमवार को बढ़ा साईपुर में दो कारखानों को सील कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 10:28 PM (IST)
पार्क की तरफ निकाला गेट, दो कारखाने सील
पार्क की तरफ निकाला गेट, दो कारखाने सील

जागरण संवाददाता जालंधर : नगर निगम ने सोमवार को बढ़ा साईपुर में दो कारखानों को सील कर दिया। इनके खिलाफ शिकायत आई थी कि कारखानों की एंट्री डा. बीआर अंबेडकर पार्क की तरफ निकाल दी गई है। इलाके के लोगों ने दोनों कारखानों के खिलाफ शिकायत दी थी। इसी शिकायत के आधार पर नगर निगम कमिशनर करनेश शर्मा ने दोनों कारखानों को सील करने के आदेश दिए। एटीपी रविदर सिंह और बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा ने सोमवार को दोनों कारखानों पर एक्शन लिया। इलाके के लोगों ने इसके लिए नगरनिगम का आभार जताया है। यह दोनों कारखाने एक ही व्यक्ति के हैं। इलाके के लोगों की मांग है कि पार्क में निकाले गए रास्तों को पक्के तौर पर बंद किया जाए। नगर निगम ने बड़ा सईपुर के पास ही मजदूरों के लिए बनाए गए क्वार्टर भी सील कर दिए हैं। इसके निर्माण के लिए भी मंजूरी नहीं ली गई थी। निगम की टीम ने दोमोरिया पुल के पास रिहायशी नक्शे पर बनाई गई कामर्शियल इमारत को भी सील कर दिया है। इस इमारत में फर्नीचर शोरूम खोलने की तैयारी की जा रही थी। जमीन मालिक ने यहां मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाया था। एमटीपी मेहरबान सिंह ने कहा कि सभी बिल्डिंग इंस्पेक्टर से उनके इलाकों में चल रहे अवैध निर्माणों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है। यह भी निर्देश दिया है कि जहां भी बिना मंजूरी कोई भी काम चल रहा है उसे तुरंत बंद कराया जाए।

chat bot
आपका साथी