जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में बिना मंजूरी बनी छह दुकानों को नगर निगम ने किया सील

पेट्रोल पंप मालिक को भी इन दुकानों पर ऐतराज है क्योंकि यह बिना मंजूरी बन रही है। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा ने बताया कि सुबह सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई।जो दुकानें बनाई गई हैं उसमें से जमीन का कुछ हिस्सा सरकारी भी है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 12:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 12:26 PM (IST)
जालंधर के ग्रीन मॉडल टाउन में बिना मंजूरी बनी छह दुकानों को नगर निगम ने किया सील
नगर निगम ने वीरवार सुबह ग्रीन मॉडल टाउन में 6 दुकानें सील कर दीं। (जेएनएन)

जालंधर, जेएनएन।  

सील कर दी। यह दुकानें बिना मंजूरी के बनी थी और इस पर दो बार पहले भी कार्रवाई हो चुकी है। ग्रीन मॉडल टाउन में इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के पास पेट्रोल पंप के सामने बनी इन दुकानों के खिलाफ कई बार शिकायत आ चुकी है।

पेट्रोल पंप मालिक को भी इन दुकानों पर ऐतराज है क्योंकि यह बिना मंजूरी बन रही है। नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा ने बताया कि सुबह सीलिंग की कार्रवाई कर दी गई। यह भी बताया जा रहा है कि जो दुकानें बनाई गई हैं उसमें से जमीन का कुछ हिस्सा सरकारी जमीन का भी है।

इन दुकानों के खिलाफ  नगर निगम के अतिरिक्त जिला प्रशासन और  पेट्रोलियम कंपनी को भी शिकायत की गई थी। हालांकि नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे में है और कई मुलाजिम बीमार चल रहे हैं।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी