जालंधर नार्थ हलके में बिना मंजूरी हो रहा था अवैध निर्माण, नगर निगम ने 2 शोरूम किए सील

नगर निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हलके के दो शोरूम को बिना मंजूरी के अवैध निर्माण कराने पर सील कर दिया है। कार्रवाई को लेकर विभाग पर राजनीतिक दबाव बनता रहा है इसके कारण विभाग कार्रवाई को लेकर जबाव देने से बचता रहा।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 11:52 AM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 11:52 AM (IST)
जालंधर नार्थ हलके में बिना मंजूरी हो रहा था अवैध निर्माण, नगर निगम ने 2 शोरूम किए सील
किशनपुरा चौक के पास स्थित एक शोरूम सील किया गया है। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जालंधर नगर निगम ने अवैध कब्जाें पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।  यह मामला पिछले काफी समय से सुर्खियाें में था। नगर निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने मंगलवार को नार्थ हलके में एक बार फिर कार्रवाई की है। यहां किशनपुरा चौक के पास स्थित एक शोरूम को सील किया गया है जबकि हलके के ही अधीन एक अन्य शोरूम को दूसरे इलाके में सील किया गया।

यह भी पढ़ें-Water-Sewerage Connections: लुधियाना में पानी-सीवरेज के अवैध कनेक्शन रेगुलर करवाने का आज आखिरी दिन, कल से लगेगा जुर्माना

बिना मंजूरी किया था निर्माण

कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक गुड्स के शोरूम का निर्माण बिना मंजूरी किया गया था। शिकायत के बाद नगर निगम ने इमारत सील की है। इस दौरान एटीपी रविंद्र सिंह खुद मौके पर मौजूद रहे। हालांकि सीलिंग की कार्रवाई को लेकर बिल्डिंग डिपार्टमेंट पर राजनीतिक दबाव बनता रहा है और इसी के चलते बिल्डिंग डिपार्टमेंट इस कार्रवाई पर कोई भी जवाब देने से बचता रहा। चुनाव से पहले हुई कार्रवाई से सभी हैरान है।

ये भी पढ़ेंः Accident In Jalandhar: निजी बस की आटो व मोटरसाइकिल से टक्कर में एक की मौत, दर्जन से अधिक घायल

गाैरतलब है कि शहर में नगर निगम की कथित शह पर सैकड़ाें की तादाद में अवैध निर्माण हुए हैं। कई बार यह शहर में ट्रैफिक जाम का भी कारण बनते हैं। हैरानी की बात यह है कि अवैध कब्जाें पर नकेल कसने में नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हाे रही है। विपक्ष का आराेप है कि सरकारी शह पर ही अवैध कब्जे हाे रहे हैं। बाजाराें ओर सड़काें में शाम के समय जाम लगा रहता है। इसके चलते वाहन चालकाें काे गंतव्य तक पहुंचने में काफी देर लगती है।

ये भी पढ़ेंः Teachers Protest In Jalandhar : अध्यापकों को शिक्षा मंत्री के फैसले का इंतजार, 28वें दिन करेंगे शांतिपूर्ण प्रदर्शन

chat bot
आपका साथी