हाउस की बैठक आज: पक्ष-विपक्ष दोनों नाराज, अवैध कॉलोनियों व विज्ञापन के मुद्दे पर होगा हंगामा

सोमवार को होने जा रही नगर निगम हाउस की मीटिग के कई मुद्दों को लेकर हंगामाखेज रहने की आशंका है। विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष भी निगम की वर्किंग से खुश नहीं हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:54 AM (IST)
हाउस की बैठक आज: पक्ष-विपक्ष दोनों नाराज, अवैध कॉलोनियों व विज्ञापन के मुद्दे पर होगा हंगामा
हाउस की बैठक आज: पक्ष-विपक्ष दोनों नाराज, अवैध कॉलोनियों व विज्ञापन के मुद्दे पर होगा हंगामा

जागरण संवाददाता, जालंधर : सोमवार को होने जा रही नगर निगम हाउस की मीटिग के कई मुद्दों को लेकर हंगामाखेज रहने की आशंका है। विपक्ष ही नहीं सत्ता पक्ष भी निगम की वर्किंग से खुश नहीं हैं। सत्ता पक्ष के पार्षद जहां अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है वहीं भाजपा के पार्षद मेयर जगदीश राजा को घेरने की रणनीति बना रहे हैं। मीटिग में भाजपा का रुख हमलावर रहेगा। स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा के बीच हाउस मीटिग करवाने को लेकर कभी हां कभी ना के बीच आखिर में मेयर जगदीश राजा ने फैसला लिया है कि मीटिग होगी। मुख्य प्रस्ताव एडवरटाइजमेंट डिपार्टमेंट के टेंडर को चार हिस्सों में बांटना, शहर की 2 मेन रोड और इससे जुड़ी सड़कों को कामर्शियल घोषित करना है। शहर में नए विकास कार्यो के एस्टीमेट की मंजूरी और पुराने कामों के एस्टीमेट रिवाइज करने के प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण हैं। सत्ता पक्ष अफसरों पर निकालेगी नाराजगी

इन सबके बीच सत्ता पक्ष की दो एडहाक कमेटी अपनी नाराजगी अफसरों पर निकाल सकती है। टाउन प्लानिंग एंड बिल्डिग कमेटी और एडवरटाइजमेंट एडहाक कमेटी अपनी ब्राचों के काम से नाराज है। इनका यह भी आरोप है कि बिल्डिग ब्रांच और विज्ञापन शाखा के अफसर उनके सुझावों, निर्देशों का पालन तक नहीं करते। इन दोनों कमेटियों का रुख हमलावर ही रहने की उम्मीद है। बिल्डिग कमेटी अवैध कालोनियों और अवैध इमारतों को लेकर पिछली हाउस मीटिग में पूछे गए सवालों के जवाब लेगी। जिस तरह से बिल्डिग ब्रांच के अधिकारी एडहाक कमेटी के मेंबरों को कार्रवाई के नाम पर भटका रहे हैं उससे कमेटी मेंबर का पारा चढ़ा हुआ है। एडहाक कमेटी फिर लगाएगी सवालों की झड़ी

बिल्डिग एडहाक कमेटी के मेंबर सुशील कालिया का कहना है कि अवैध कालोनियों और इमारतों से जुड़े मुद्दों पर जो सवाल पिछली मीटिग में किए गए थे उसके जवाब लिए जाएंगे। रामा मंडी की अवैध कालोनियों, कैंट में एक ही व्यक्ति की 18 अवैध कालोनियों, नकोदर रोड पर अवैध इमारतों, कैंट 120 फुट रोड पर दुकानों के निर्माण समेत कई मामलों के जवाब की एडहाक कमेटी को तलाश है लेकिन अभी तक बिल्डिग ब्रांच के अफसर यह तलाश खत्म नहीं होने दे रहे। बिल्डिग ब्रांच ने सभी के जवाब मंगलवार को देने का आश्वासन दिया है लेकिन हाउस की मीटिग यह मुद्दा उठना तय है। सुशील कालिया ने कहा कि जो सवाल हाउस में रखे गए थे उस पर हाउस में ही बात होगी। नीरजा जैन भी निकाल चुकी हैं कई बार भड़ास

विज्ञापन के टेंडर को चार हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव भी महत्वपूर्ण है। इसे लेकर अफसरों ने हमेशा से ही विरोध किया है और एक ही टेंडर पर अड़े रहे हैं। इसके बावजूद एडवरटाइजमेंट एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन ने टेंडर को चार हिस्सों में बांटने का प्रस्ताव रख दिया। विज्ञापन का ठेका तीन साल से खाली है और 17 बार टेंडर लगाया जा चुका है। टेंडर की राशि भी आधी की जा चुकी है लेकिन कोई कंपनी काम के लिए आगे नहीं आ रही। नीरजा जैन का तर्क रहा है कि अगर चार टेंडर होंगे तो चार कंपनियों को काम मिलेगा। कंपीटिशन में निगम को ज्यादा फायदा हो सकता है। जितने जोन के टेंडर क्लीयर होते जाएंगे निगम की आय उतनी बढ़ती जाएगी। इससे विज्ञापन माफिया भी खत्म होगा।

--------

भाजपा के तेवर तीखे, मीटिग से पहले मीटिंग

हाउस की मीटिग को लेकर विपक्ष सोमवार सुबह ही अपनी रणनीति बनाएगा क्योंकि ऐसी चर्चा चल रही थी कि हाउस की मीटिग स्थगित की जा सकती है ऐसे में भाजपा और अकाली दल ने इसे लेकर कोई मीटिग नहीं की। भाजपा ने सोमवार सुबह मीटिग बुलाई है। भाजपा सफाई व्यवस्था, वेस्ट मैनेजमेंट और अवैध कॉलोनियों के मुद्दे पर मेयर जगदीश राजा को घेर सकती है। जिला भाजपा अध्यक्ष सुशील शर्मा ने कहा कि पार्षदों के साथ मीटिग में सभी मुददों पर चर्चा होगी। कहा कि शहर के हालात खराब है और कांग्रेस सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर मीटिग कर रही हैं। यहां तक कि स्मार्ट सिटी के कई बड़े प्रोजेक्ट भी ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के समय जो काम करवाए गए थे वहीं शहर में नजर आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी