लम्मापिड वर्कशाप की जमीन पर बनेगा स्टेडियम, कूल रोड व पीपीआर मॉल रोड होंगे कामर्शियल

नगर निगम की शुक्रवार को लंबित की गई हाउस की बैठक अब 28 अक्टूबर को तय की गई है। हाउस मीटिग के लिए सप्लीमेंट्री एजेंडा भी जारी कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:01 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:01 AM (IST)
लम्मापिड वर्कशाप की जमीन पर बनेगा स्टेडियम, कूल रोड व पीपीआर मॉल रोड होंगे कामर्शियल
लम्मापिड वर्कशाप की जमीन पर बनेगा स्टेडियम, कूल रोड व पीपीआर मॉल रोड होंगे कामर्शियल

जागरण संवाददाता, जालंधर : नगर निगम की शुक्रवार को लंबित की गई हाउस की बैठक अब 28 अक्टूबर को तय की गई है। हाउस मीटिग के लिए सप्लीमेंट्री एजेंडा भी जारी कर दिया गया। बैठक के फिर हंगामाखेज रहने की आशंका है। 22 अक्टूबर को हुई मीटिग पांच मिनट में स्थगित कर दी गई थी लेकिन कांग्रेस के पार्षद देसराज जस्सल ने मंच पर कब्जा करके मेयर को हटाने की मांग कर डाली थी। वीरवार को होने वाली मीटिंग के सबसे प्रमुख प्रस्तावों में लम्मापिड चौक स्थित वर्कशाप की जमीन पर स्टेडियम निर्माण करने का है। इसके अतिरिक्त कूल रोड के हिस्से और पीपीआर माल रोड को कामर्शियल करने का प्रस्ताव भी है। सुबह 11 बजे रेडक्रास भवन में होने वाली मीटिंग में 22 अक्टूबर की मीटिंग के प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।

सप्लीमेंट्री एजेंडे में वार्ड छह के पार्षद निर्मल सिंह निम्मा ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टेडियम निर्माण का प्रस्ताव रखा है। प्रस्ताव पर नार्थ हलका के विधायक बावा हैनरी की मंजूरी ली गई है। लम्मापिड चौक स्थित वर्कशाप और इसके साथ खाली पड़ी मंडी बोर्ड की जमीन पर स्टेडियम बनाए जाने की मांग की गई है। यह कुल 4 एकड़ जमीन है। निम्मा ने कहा कि लम्मा पिड चौक के पास इंडस्ट्रीयल एस्टेट, प्रेम नगर, थ्री स्टार इंडस्ट्रियल कांप्लेक्स समेत कई औद्योगिक इलाके हैं। 50 से ज्यादा कालोनियां है जहां पर छोटे-छोटे मकानों के लोग रह रहे हैं। इस इलाके में लोगों के पास खेल और सैर के लिए कोई जगह नहीं है। इस वजह से यहां पर लोग सांस की बीमारी से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 एकड़ जमीन की बाउंड्री वाल करके ग्रीन एरिया विकसित करने का प्रस्ताव भी है। यहां पर बच्चे फुटबाल और हाकी खेल सकेंगे। इसके अतिरिक्त बास्केटबाल, वालीबाल और सैर करने के लिए ट्रैक भी बनाने का प्लान है। उन्होंने कहा कि वर्कशाप की जमीन पर स्टेडियम बनाने पर वर्कशाप को कैंट हलके के शहर में शामिल किए गए गांवों की पंचायती जमीन पर शिफ्ट किया जा सकता है।

-------

पीपीआर-अंध विद्यालय और कूल रोड-ज्योति नगर कमर्शियल करने का प्रस्ताव

पार्षद बलराज ठाकुर ने प्रस्ताव रखा कि पीपीआर माल के पास नगर सुधार ट्रस्ट की स्कीम 143.56 एकड़ के प्लाट नंबर 1424-1421 और 1403 से 1392 से तक के प्लाट एरिया की सड़क को कामर्शियल रोड घोषित किया जाए। यह इलाका पीपीआर माल से अंध विद्यालय तक है। पार्षद रोहन सहगल और मिटू जुनेजा ने कूल रोड पर किडनी अस्पताल के प्लाट नंबर 63 से प्लाट नंबर 88 ज्योति नगर तक की सड़क को भी कामर्शियल घोषित करने का प्रस्ताव रखा है। पीपीआर माल से अंध विद्यालय की सड़क 120 फुट रोड है और आसपास का पूरा एरिया कामर्शियल एरिया हो चुका है। इसी तरह कूल रोड भी बीएमसी चौक से किडनी अस्पताल तक पहले से ही कामर्शियल है जबकि इससे आगे भी कामर्शियल इमारतें बन सकती हैं। ----------

तीन महीने बढ़ेगा 24 ट्रैक्टर-ट्राली का ठेका

शहर से कूड़ा उठाने के लिए हायर की गई 24 ट्रैक्टर-ट्रालियां का काम भी तीन महीने बढ़ाने का प्रस्ताव है। नए टेंडर अभी तक अलाट नहीं हुए हैं इसलिए पुराने टेंडर को को ही आगे बढ़ाया जा रहा है। यह ट्रैक्टर-ट्रालियां सड़कों से कूड़ा, ग्रीन वेस्ट, उठाने के काम पर लगाई गई है। शहर के चारों विधानसभा हलकों में जरूरत के हिसाब से आबंटन किया गया है। इस काम में ठेकेदार ट्रैक्टर-ट्रालियां, ड्राइवर, लेबर और डीजल खर्च उपलब्ध करवाता है। नगर निगम वरियाणा डंप पर वेस्ट मैनेजमेंट के लिए अर्थ मूविग व्हीकल का ठेका भी आगे तीन महीने बढ़ाया गया है। टेंडर की राशि भी 25 प्रतिशत बढ़ाई गई है। --------

स्ट्रीट लाइटों के बिजली कनेक्शन का लोड कम करेंगे

हाउस के सप्लीमेंट्री एजेंडे में निगम के ओएंडएम डिपार्टमेंट ने सीवरेज, वाटर सप्लाई, लाइट्स के एस्टीमेट मंजूरी के लिए रखे हैं। एलईडी लाइट्स लगने के बाद बिजली का लोड भी कम करवाया जा रहा है। इसके लिए प्रोसेसिग फीस मंजूर करने का प्रस्ताव रखा गया है। वार्ड नंबर 39, हरदीप नगर हरदयाल नगर, न्यू हरदयाल नगर में वाटर सप्लाई लाइन, न्यू आनंद नगर, हरगोबिद नगर, इंडस्ट्रीयल एस्टेट, तूर एन्कलेव, सराभा नगर, वार्ड नंबर 64, मोचियां मोहल्ला वार्ड नंबर 71 के अलग-अलग इलाकों में में सीवरेज लाइन डाली जाएगी। भार्गव कैंप, अवतार नगर की गली नंबर जीरो, माडल हाउस के सरकारी स्कूल और रसीला नगर में ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। -------

सोढल फाटक से सेवा सदन तक बनेगी सड़क

सड़क निर्माण से जुडे़ कई काम रखे गए हैं। इनमें सबसे प्रमुख काम सोढल फाटक से सेवा सदन तक की सड़क शामिल है। इस पर 1.82 करोड़ खर्च होंगे। इनमें वार्ड नंबर 45 में बस्ती गुजां पोस्ट आफिस के पास, गोबिद नगर, कालिया ढाबा रोड और पार्को की रेनोवेशन, वार्ड नंबर 27 के माडल टाउन और फुटपाथ का काम शामिल है। वार्ड 44 में बगीची से सूरी धर्मशाल, रामा मेडिकल से पहलवान पकोड़े वाला, सतरा मोहल्ला का काम शामिल है। ----

मुलाजिमों की तरक्की के लिए नियम तय किए

नगर निगम ने गैर प्रांतीकरण पदों के लिए नए सेवा नियम तय किए हैं। कई पदों पर प्रमोशन के अधिकार को लेकर नियम तय नहीं थे। इस वजह से कई पदों पर प्रमोशन नहीं हो रही है। ज्वाइंट कमिश्नर के नेतृत्व में गठित सात सदस्यीय कमेटी ने कई बैठकों के बाद नियम तय कर दिए हैं। यह नियम मंजूरी के लिए सरकार को भेजे जाएंगे। हर पद के लिए तरक्की के नियम अलग-अलग हैं। क्लर्क के पद पर काम कर रहे मुलाजिमों को जूनियर सहायक पद पर प्रमोट करने के लिए 11 नामों को मंजूरी दी गई है।

chat bot
आपका साथी