गलत रिपोर्ट दी, चार ड्राफ्टमैनस को नोटिस

रैनक बाजार में नगर निगम की दुकान की गलत रिपोर्ट देने पर चार ड्राफ्टमैन को नोटिस।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 01:35 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 01:35 AM (IST)
गलत रिपोर्ट दी, चार ड्राफ्टमैनस को नोटिस
गलत रिपोर्ट दी, चार ड्राफ्टमैनस को नोटिस

जागरण संवाददाता जालंधर : रैनक बाजार में नगर निगम की दुकान की गलत रिपोर्ट देने पर निगम कमिश्नर ने चार ड्राफ्ट्समैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जिन्हें नोटिस जारी हुआ उनमें किशन कुमार, जसपाल सिंह, संजीव कुमार और वरुण कुमार शामिल हैं। किशन कुमार के पास हेड ड्राफ्टमैन का चार्ज है। निगम की रैनक बाजार में करीब 18 दुकानें हैं। इन दुकानों को सरकार की नई पॉलिसी के तहत लीज होल्डर को रेट तय करके बेचा जाना है।

निगम के बिल्डिंग डिपार्टमेंट ने निगम कमिश्नर को आठ दुकानों की रिपोर्ट भेजी थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि सभी दुकाने ठीक हैं और किसी भी दुकान का कब्जा नहीं है। जानकारी के अनुसार नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा, ज्वाइंट कमिश्नर, एमटीपी ने ड्राफ्ट्समैन की रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को खुद जाकर मौके का मुआयना किया। इस संबंध में निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा ने कहा कि उन्होंने टीम के साथ जाकर खुद मौके पर पैमाइश करवाई तो एक दुकान का कब्जा निकला। जबकि ड्राफ्टमैन की ओर से दी गई रिपोर्ट के मुताबिक दुकान का कब्जा नहीं है लेकिन मौके पर एंक्रोचमेंट मिली। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में गड़बड़ी पाए जाने के कारण चार ड्राफ्टमैन को नोटिस जारी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रैनक बाजार की इन दुकानों में से एक दुकान की लीज मेयर जगदीश राज राजा के रिश्तेदार के नाम पर है। इस संबंध में मेयर जगदीश राज राजा का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है लेकिन उनके रिश्तेदार के पास अलॉटमेंट के सभी दस्तावेज हैं।

chat bot
आपका साथी