मुहला निहंग सिघा में घुड़सवारों ने करतब दिखाए

शहीद बाबा बचित्तर सिंह गतका अखाड़ा व शहीद बाबा दीप सिंह सेवा मिशन की तरफ से मुहला निहंग सिघा का आयोजन रविवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 09:59 PM (IST)
मुहला निहंग सिघा में घुड़सवारों ने करतब दिखाए
मुहला निहंग सिघा में घुड़सवारों ने करतब दिखाए

जागरण संवाददाता, जालंधर

शहीद बाबा बचित्तर सिंह गतका अखाड़ा व शहीद बाबा दीप सिंह सेवा मिशन की तरफ से मुहला निहंग सिघा का आयोजन रविवार को हुआ। इसे लेकर नगर कीर्तन का आयोजन गुरुद्वारा गुरु अर्जुन नगर मिट्ठू बस्ती से हुआ, जो गुरुद्वारा प्रांगण से शुरू होकर विभिन्न इलाकों से होते हुए ब‌र्ल्टन पार्क पहुंचा। यहां पर गतका के करतब और घुड़सवारी प्रतियोगिता करवाई गई। नगर कीर्तन के मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से लंगर लगाए गए और पुष्पवर्षा किया गया।

इस क्रम में जीटी रोड पर सिख तालमेल कमेटी की तरफ से विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लंगर लगाया गया। इससे पूर्व विश्व शांति को लेकर अरदास की गई। तेजिदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह चड्ढा व हरप्रीत सिंह नीटू ने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान देकर सही दिशा की तरफ अग्रसर किया जा सकता है। इस मौके पर हरप्रीत सिंह सोनू, गुरविंदर सिंह सिद्धू, विक्की खालसा, हरविंदर सिंह चितकारा, हरपाल सिंह पाली चड्ढा, हरप्रीत सिंह रोबिन, गुरदीप सिंह लक्की, लखबीर सिंह, हरविदंर सिंह परुथी, गुरजीत सिंह सतनामियां व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी