सांसद चौधरी ने गांव लसाड़ा में रखे विकास कार्यों के नींवपत्थर Jalandhar News

सांसद चौधरी संतोख सिंह ने शनिवार को फिल्लौर के गांव लसाड़ा में कई विकास कार्यों के नींवपत्थर रखे। इस दौरान उन्होंने स्कूल को दौरा भी किया।

By Edited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:19 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:32 AM (IST)
सांसद चौधरी ने गांव लसाड़ा में रखे विकास कार्यों के नींवपत्थर Jalandhar News
सांसद चौधरी ने गांव लसाड़ा में रखे विकास कार्यों के नींवपत्थर Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। सांसद चौधरी संतोख सिंह ने शनिवार को फिल्लौर के गांव लसाड़ा में कई विकास कार्यों के नींवपत्थर रखे। इनमें 14.90 लाख से स्टेडियम का नवीनीकरण, चार लाख से पंडित भगत राम शुक्ला मेमोरियल पार्क, 3.32 लाख से वाल्मीकि धर्मशाला का निर्माण व 2.20 लाख से कनाल का निर्माण शामिल है।

इसके अलावा श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में तीन लाख से ज्यादा पौधे भी लगाए जाएंगे। इस मौके सांसद चौधरी ने कहा कि इन कार्यों से गांव का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा। गांव की पंचायत की मदद से मनरेगा स्कीम के तहत ये कार्य संपन्न करवाए जाएंगे। इस मौके गांव की गलियों में इंटरलॉकिंग टाइलें लगाने के लिए उन्होंने एमपी फंड से पांच लाख की ग्रांट देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि लसाड़ा कई स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों का गांव है। यहां से शहीद बाबू लाभ सिंह, पंडित बरकत राम शुक्ला व पंडित भगत राम शुक्ला ने देश के लिए अपना जीवन समर्पित किया। इसके बाद उन्होंने शहीद बाबू लाभ सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लिया।

उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों पर खुशी जाहिर करते हुए प्रिंसिपल, अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को बधाई दी। इस मौके उन्होंने स्कूल में दो स्मार्ट क्लास रूम के लिए तीन लाख ग्रांट की घोषणा की। इसमें दो लाख रुपये सरकार देगी। अध्यापकों व अभिभावकों की मांग पर उन्होंने भरोसा दिया कि स्कूल में साइंस स्ट्रीम शुरू करने के लिए वह सरकार से बात करेंगे। इस मौके चेयरमैन दविंदर सिंह, फिल्लौर के बीडीपीओ रणजीत सिंह, जिला परिषद सदस्य हरमेश लाल, सरपंच रेशमो व ब्लॉक समिति सदस्य राम लुभाया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी