एक ही दिन में बुक हो गए ड्राइविग लाइसेंस के 1200 अप्वाइंटमेंट!

ड्राइविग लाइसेंस बनने की शुरूआत में ही चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 01:18 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 01:18 AM (IST)
एक ही दिन में बुक हो गए ड्राइविग लाइसेंस के 1200 अप्वाइंटमेंट!
एक ही दिन में बुक हो गए ड्राइविग लाइसेंस के 1200 अप्वाइंटमेंट!

मनीष शर्मा, जालंधर

आरटीए दफ्तर में ड्राइविग लाइसेंस बनने की शुरूआत में ही चौंकाने वाला मामला उजागर हुआ है। यहां एक ही दिन में पक्के व लर्निंग ड्राइविग लाइसेंस की करीब 1200 स्लॉट बुक हो गए। अब आगे किसी को अप्वाइंटमेंट नहीं मिल रही है। यहां तक कि पहले अप्वाइंटमेंट के स्लॉट तीन महीने तक खुले रहते थे लेकिन अब वेबसाइट में जून महीने के अंत तक कोई स्लॉट उपलब्ध न होने का मैसेज आ रहा है। इससे उन लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है, जिनके ड्राइविग लाइसेंस क‌र्फ्यू के समय एक्सपायर हो गए थे। अधिकारी भी इसे टेक्निकल मामला बता कुछ कहने से बच रहे हैं लेकिन आरटीए दफ्तर में इन अप्वाइंटमेंट्स के एकदम खत्म होने को लेकर एक 'मास्टरमाइंड' क्लर्क की खूब चर्चा हो रही है। इस क्लर्क को पूरे सिस्टम की जानकारी होने के साथ बकायदा ट्रेनिग भी मिली हुई है। हालांकि आरटीए के अधिकारी इस पर कुछ कहने से बचते हुए उच्च अधिकारियों से बात करने का भरोसा दे रहे हैं। - हर दिन की 60 अप्वाइंटमेंट

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने को अब आरटीए दफ्तर लर्निंग व पक्के के लिए रोजाना 30-30 अप्वाइंटमेंट दे रहा है। अगर जून महीने में शनिवार व रविवार के साथ छुट्टियों को निकाल दें तो ट्रैक 20 दिन चलेगा। ऐसे में 1200 अप्वाइंटमेंट मिलनी थीं। एक जून को अप्वाइंटमेंट के लिए परिवहन वेबसाइट पर बुकिग शुरू हुई लेकिन मंगलवार को बुकिग बंद हो गई। लर्निंग के लिए 30 जून तक की बुकिग हो चुकी है जबकि पक्के के लिए अगले 28 दिनों में कोई बुकिग न होने का मैसेज आ रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आम लोगों ने इतनी बड़ी संख्या में बुकिग की, एजेंटों ने सारे अप्वाइंटमेंट्स उठा लिए या फिर स्लॉट बुकिग में साठगांठ कर कोई तकनीकी खेल हुआ है। - 30 जून तक राहत बनी आफत

सबसे बड़ी आफत उन लोगों के लिए है, जिनके लाइसेंस 23 मार्च को क‌र्फ्यू लागू होने के बाद से एक जून के बीच एक्सपायर हो चुके हैं। इस दौरान लर्निंग व पक्के के साथ रिन्युअल वाले भी ड्राइविग लाइसेंस लटक गए थे। आरटीए दफ्तर से रोजाना 200 से ज्यादा लाइसेंस जारी होते हैं, ऐसे में लाइसेंस एक्सपायर भी उसी संख्या में हुए होंगे। पंजाब परिवहन विभाग ने वैसे तो इन ड्राइविग लाइसेंस की वैधता 30 जून तक बढ़ा दी थी लेकिन अगर 30 जून तक वो उसे रिन्यु या कच्चे से पक्का नहीं बनवा सके तो फिर यह बेकार हो जाएंगे। फिर लोगों को नए सिरे से लाइसेंस बनाने होंगे और उसके लिए ड्राइविग टेस्ट भी देना होगा। - दफ्तर से ट्रैक तक कोरोना का खतरा

आरटीए के बस स्टैंड के नजदीक स्थित ड्राइविग ट्रैक से लेकर जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स स्थित दफ्तर के चालान काउंटर में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। दोनों ही जगहों पर शारीरिक दूरी का कोई पालन नहीं हो रहा है। दिखावे के लिए यहां पर सफेद गोले लगाए गए हैं लेकिन दोनों जगह भीड़ जुट रही है। दोनों जगहों पर कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं है। अधिकारी कागजों में भले व्यवस्था बनाने का दावा करते हों लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उसके उलट है।

chat bot
आपका साथी