जिला साइंस प्रदर्शनी में माडल टाउन और नूरमहल स्कूल की टीम प्रथम

विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकारी माडल सह शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:10 PM (IST)
जिला साइंस प्रदर्शनी में माडल टाउन और नूरमहल स्कूल की टीम प्रथम
जिला साइंस प्रदर्शनी में माडल टाउन और नूरमहल स्कूल की टीम प्रथम

जासं, जालंधर : विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए सरकारी माडल सह शिक्षा सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जिला स्तरीय साइंस प्रदर्शनी आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिल्लौर ने दूसरा, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल अलावलपुर ने तीसरा स्थान पाया। सीनियर वर्ग में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नूरमहल ने पहला, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल पतारा ने दूसरा, सरकारी हाई स्कूल जंडूसिघा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिला शिक्षा अधिकारी हरिदरपाल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राजीव जोशी, प्रिसिपल मनिदर कौर ने प्रथम स्थान पाने वालों को 2100 रुपये, दूसरे स्थान वालों को 1500 और तीसरे स्थान पाने वालों को एक हजार रुपये और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। जिक्रयोग्य है कि इस प्रदर्शनी में ब्लाक स्तर पर पहला स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। उनकी तरफ से 34 माडल प्रदर्शित किए गए थे। इस मौके पर प्रिसिपल सुखदेव लाल, स्टेट रिसोर्सपर्सन चंद्र शेखर, राजीव हांडा, हरजीत बावा, जसविदर भांमरा, दीपक, धर्मेदर रैणा, गुरबलजीत, हरीदर्शन सिंह आदि थे।

chat bot
आपका साथी