तरनतारन की सब जेल पट्टी में नशे की सप्लाई, तलाशी के दौरान मोबाइल, अफीम व भुक्की बरामद

तरनतारन की सब जेल पट्टी में आए दिन मोबाइल और नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है जिसके चलते जेल के अमले पर भी सवाल उठने लगे हैं। तलाशी के दौरान पुलिस को तीन मोबाइल भुक्की व अफीम बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज किया है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 10:24 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 10:24 AM (IST)
तरनतारन की सब जेल पट्टी में नशे की सप्लाई, तलाशी के दौरान मोबाइल, अफीम व भुक्की बरामद
तरनतारन में सब जेल पट्टी में लगातार नशे की सप्लाई हो रही है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। तरनतारन में सब जेल पट्टी में आए दिन मोबाइल और नशीले पदार्थों की बरामदगी हो रही है जिसके चलते जेल के अमले पर भी सवाल उठने लगे हैं कि इतनी सख्ती के बावजूद यह सारा कुछ जेल के भीतर कैसे पहुंच जाता है। जेल के सहायक सुपरिंटेंडेंट रंजीत संघ की अगुआई में चले गए तलाशी अभियान के दौरान एक टच सैमसंग मोबाइल, एक टच मोबाइल रीयलमी, एक टच मोबाइल ओपो, एक छोटा मोबाइल (सैमसंग), तीन हेडफोन, चार डाटा केबल, एक चार्जर, एक स्पेयर बैटरी और थोड़ी मात्रा में भुक्की और अफीम बरामद की गई है। सब जेल में बंद आरोपित हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी गांव देवीदासपुरा थाना जंडियाला गुरु के कब्जे से यह सारा कुछ बरामद किया गया है। आरोपित ने चक्की नंबर पांच के बाथरूम की दीवार में खड्डा निकल कर यह सामान रखा हुआ था। एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि आरोपित खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी