विधायक हैनरी ने भगत कबीर धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए दिए

नार्थ विधानसभा के वार्ड 80 के तहत महाशय कालोनी स्थित भगत कबीर धर्मशाला के निर्माण के लिए जूनियर अवतार हैनरी ने 5 लाख रुपए की ग्रांट जारी की। बावा हैनरी ने कहा कि यह धर्मशाला कथा संकीर्तन और लोगों के सुख-दुख के कार्यों के लिए समर्पित रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:28 PM (IST)
विधायक हैनरी ने भगत कबीर धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए दिए
विधायक हैनरी ने भगत कबीर धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए दिए

जागरण संवाददाता, जालंधर : नार्थ विधानसभा के वार्ड 80 के तहत महाशय कालोनी स्थित भगत कबीर धर्मशाला के निर्माण के लिए जूनियर अवतार हैनरी ने 5 लाख रुपए की ग्रांट जारी की। बावा हैनरी ने कहा कि यह धर्मशाला कथा संकीर्तन और लोगों के सुख-दुख के कार्यों के लिए समर्पित रहेगी। उन्होंने भगत कबीर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक आम आदमी को समाज में आज जो भी समस्याएं या मुश्किलें दिखाई दे रही हैं, उनके बारे में संत कबीर ने बहुत पहले ही विस्तार से चर्चा कर दी थी। कबीर जी ने व्यवहारिक समाधान भी बताए थे। पार्षद देसराज जस्सल ने कहा कि भगत कबीर धर्मशाला का शुभ आरम्भ 23 साल पहले पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने किया था। उसके बाद दस साल अकाली-भाजपा के शासनकाल के दौरान चार बार इस धर्मशाला के लिए ग्रांट देने की घोषणा की गई थी पर आज तक एक रुपया तक नहीं आया। मौके पर निरंजन दास कैंथ, विजय कुमार, सुरजीत चंद, अंजू बाला, लवप्रीत सिंह, रामजी दास जस्सल, यशपाल, सुरिदर पाल, साहिब सिंह रसिया, दर्शना, रंजीत कौर, आशा रानी और तृप्ता देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी