करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों को विधायक चौधरी ने दिलाया चार्ज

करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के तीन नए पार्षदों और तीन कांग्रेस नेताओं सहित छह नए ट्रस्टियों ने पदभार संभाल लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 08:30 PM (IST)
करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों को विधायक चौधरी ने दिलाया चार्ज
करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के नए ट्रस्टियों को विधायक चौधरी ने दिलाया चार्ज

दीपक कुमार, करतारपुर

करतारपुर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के तीन नए पार्षदों और तीन कांग्रेस नेताओं सहित छह ट्रस्टियों ने बुधवार को इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय में स्थानीय विधायक सुरिदर सिंह चौधरी एवं चेयरमैन राजिदरपाल सिंह राणा रंधावा की अगुवाई में चार्ज संभाला।

बाद दोपहर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट करतारपुर में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी विशेष तौर से पहुंचे। उनका स्वागत चेयरमैन राजिदरपाल सिंह राणा रंधावा एवं स्टाफ ने किया। इस दौरान पार्षद अमरजीत कौर, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू, कांग्रेस नेता हीरालाल खोसला, कांग्रेस महिला प्रधान हरबंस कौर एवं पूर्व पार्षद कुलविदर कौर ने ट्रस्टी बनने के बाद चार्ज संभाल लिया। विधायक चौधरी एवं चेयरमैन राणा रंधावा ने नए ट्रस्टियों को कांग्रेस का सिरोपा एवं फूलमालाएं डालकर अभिनंदन किया और मुंह मीठा करवा बधाई दी। चार्ज संभालने के बाद नए ट्रस्टियों ने सौंपी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने की बात कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह, विधायक चौधरी एवं चेयरमैन राणा रंधावा का आभार व्यक्त किया।

विधायक सुरेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब प्रधान बनने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हुए हैं और कांग्रेस पहले से ज्यादा मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि करतारपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान सम्मान करने के लिए विभिन्न विभागों की कमेटियों के सदस्य बनाए जाएंगे। इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। इस अवसर पर नगर कौंसिल के प्रधान प्रिस अरोड़ा, सिटी प्रधान वेद प्रकाश, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजू अरोड़ा, प्रदेश सेक्रेटरी कमलजीत ओहरी, प्रिसिपल आरएल सैली, ब्लाक प्रधान गोपाल सूद, पार्षद अशोक कुमार, अजय बैंस, सरबजीत बावा व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी