जालंधर दोकोहा अंडरपास: एनएचएआइ के साथ बैठक कल, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ अंबाला जाएंगे विधायक बेरी

जालंधर में अति व्यस्त लाहौर-दिल्ली रेल खंड पर स्थित दोकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए शुक्रवार को अंबाला में बैठक होगी। विधायक राजिंदर बेरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधिकारियों के साथ अंबाला में बैठक करेंगे।

By Vinay kumarEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:33 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:33 AM (IST)
जालंधर दोकोहा अंडरपास: एनएचएआइ के साथ बैठक कल, पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ अंबाला जाएंगे विधायक बेरी
दोकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए कल अंबाला में बैठक होगी।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में अति व्यस्त लाहौर-दिल्ली रेल खंड पर स्थित दोकोहा रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने के लिए शुक्रवार को अंबाला में बैठक होगी। विधानसभा हलका जालंधर सेंट्रल के विधायक राजिंदर बेरी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) के अधिकारियों के साथ अंबाला में बैठक करेंगे। इस बैठक के दौरान पीडब्ल्यूडी जालंधर के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। विधायक राजेंद्र बेरी ने कहा कि पहले यह बैठक वीरवार को तय की गई थी लेकिन अब यह बैठक शुक्रवार को होगी। तंग जगह के चलते रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज (आरओबी) बनाया जाना संभव नहीं है।

अंडरपास बनाने के लिए भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआइ) से ही जमीन लेनी होगी। इसी वजह से एनएचएआइ अधिकारियों के साथ बैठक तय की गई है। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से भी एनएचआई को भी पत्र भेजा जा चुका है।

यह भी पढ़ें- Jalandhar Weather Forecastः जालंधर में आज दोपहर को खिलेगी धूप, लोगों को ठंड से मिलेगी राहत

सामान्य दिनों में दोकोहा रेलवे क्रॉसिंग से 24 घंटे में सवा सौ से ज्यादा रेल गाड़ियां गुजरती हैं। इस वजह से दिन के अधिकतर समय क्रॉसिंग बंद रहती है और लंबा ट्रैफिक जाम लगा रहता है। हालात इस कदर बिगड़ जाते हैं कि वाहनों की कतार नेशनल हाईवे तक जा पहुंचती है। कई बार हाईवे पर तीव्र गति से निकलने वाले वाहन क्रॉसिंग खुलने का इंतजार करने वाले वाहनों से जा टकराते हैं।

यह भी पढ़ें- जालंधर में कोविड-19 काल के दस महीने बाद आज खुले कालेज, विद्यार्थी स्वेच्छा से लगा सकेंगे क्लासें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी