कालिया कॉलोनी में विधायक बावा ने किया सड़कों का उद्घाटन

विधायक बावा हैनरी ने 22 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 01:44 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
कालिया कॉलोनी में विधायक बावा ने किया सड़कों का उद्घाटन
कालिया कॉलोनी में विधायक बावा ने किया सड़कों का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, जालंधर : नार्थ हलके में वार्ड 2 के अधीन आती कालिया कॉलोनी में विधायक बावा हैनरी ने 22 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान बावा ने लोगों की समस्याएं सुनी और सभी समस्याएं जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार चुनावों में किया हर वादा निभाने के लिए वचनबद्ध है।

इस मौके पर सीनियर कांग्रेसी नेता सुखदेव सिंह बाठ, ज्ञान चंद शर्मा, शाम शर्मा, योगेश शर्मा, हरजीत सिंह, गुरचरण सिंह, बलविदर सिंह, भगवंत सिंह, हजारी लाल शर्मा, अवतार सिंह बैंस, पासी, बूटा सिंह, सतीश कुमार, अमरजीत सिंह, अंकित सिंह, राजू, अशोक शर्मा, मित्तल, परवीन राजा आदि मौजूद थे।

पार्षद पति लुबाना ने अपने खर्च पर लगाई हाई मास्ट लाइट जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड नंबर 5 की पार्षद बलजिदर कौर के पति व सीनियर अकाली नेता कुलदीप सिंह लुबाना ने वार्ड क्षेत्र में अपने खर्च पर हाई मास्ट लाइट लगवाई है। करीब 35 फुट ऊंची हाई मास्ट लाइट में 100 वाट की छह एलईडी लाइट लगाई गई है। कुलदीप सिंह लुबाना इससे पहले भी वार्ड क्षेत्र में 300 से ज्यादा एलइडी लाइट्स लगवा चुके हैं। इसके अतिरिक्त सीवरेज सिस्टम और वाटर सप्लाई की मेंटेनेंस भी वे अपने खर्च पर ही करवा रहे हैं। कुलदीप सिंह लुबाना ने कहा कि नगर निगम से अब कोई उम्मीद नहीं रही है। उन्होंने कहा कि शहर के कई इलाकों में हाई मास्ट लाइट लगी है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में सीवरेज और पानी की कोई भी शिकायत नहीं है। इस मौके पर जिला अकाली दल के प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण, रणजीत सिंह राणा, कुलतार सिंह कंडा, पंच देसराज समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी