सिविल अस्पताल पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम, पोस्टमार्टम की सीसीटीवी फुटेज मांगी

सचिन जैन गोलीकांड मामले में अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने सिविल अस्पताल में दबिश दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 10:09 PM (IST)
सिविल अस्पताल पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम, पोस्टमार्टम की सीसीटीवी फुटेज मांगी
सिविल अस्पताल पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम, पोस्टमार्टम की सीसीटीवी फुटेज मांगी

जागरण संवाददाता, जालंधर

सचिन जैन गोलीकांड मामले की जांच करने के लिए शहर में पहुंची अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने दूसरे दिन भी जांच जारी रखी। इसके तहत वीरवार को आयोग की टीम सिविल अस्पताल पहुंची और एमएस डा. सीमा से लेकर स्टाफ सदस्य व पोस्टमार्टम करने वाली टीम से पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने सचिन का पोस्टमार्टम करने की सीसीटीवी फुटेज मांगी, जिसे एमएस ने डाक्टरों की हड़ताल खुलते ही मुहैया करवाने का विश्वास दिलाया।

एमएस ने आयोग से कहा कि सचिन का पोस्टमार्टम करने वाले कंसल्टेंट मेडिकल अफसर डा. परमिंदर सिंह, डा. अश्वनी कुमार व डा. प्रियंका छुट्टी पर चल रहे हैं। उनके लौटते व डाक्टरों की हड़ताल खत्म होते ही फुटेज मुहैया करवा दी जाएगी। इसके साथ ही टीम ने केस से संबंधित कई दस्तावेज भी एकत्रित किए। इससे पूर्व बुधवार को आयोग की टीम ने सचिन जैन के परिवार के अलावा टैगोर अस्पताल, सत्यम अस्पताल, जोशी अस्पताल व पटेल अस्पताल जाकर डाक्टरों व प्रबंधकों से मामले को लेकर रिपोर्ट हासिल की थी। जैन समाज की मांग पर शहर पहुंची टीम में शामिल अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नासिर हसन सलमानी, अहमद अली गुड्डू, कोआर्डिनेटर सदस्य सलिल कुमार गांधी के अलावा लुधियाना से अरुण जैन ने वीरवार सुबह ही सिविल अस्पताल में दबिश दे दी। नासिर हसन सलमानी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की गहनता के साथ जांच की जा रही है। इसमें हर पहलू को गहराई तक जाकर परखा जा रहा है। पूरे घटनाक्रम में जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे सरकार के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद बनती कानूनी कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी