दोआबा कालेज के विद्यार्थियों की जीएनडीयू से मेरिट

दोआबा कालेज के विद्यार्थियों का बीए बीएड बीएससी बीएड में जीएनडीयू से बेहतर नतीजा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:16 PM (IST)
दोआबा कालेज के विद्यार्थियों की जीएनडीयू से मेरिट
दोआबा कालेज के विद्यार्थियों की जीएनडीयू से मेरिट

जासं, जालंधर : दोआबा कालेज के विद्यार्थियों का बीए बीएड, बीएससी बीएड में जीएनडीयू से बेहतर नतीजा रहा। बीए बीएड समेस्टर पांच की अलीशा ने 700 से 543 अंक लेकर यूनिवर्सिटी से पहला स्थान हासिल किया। इसी तरह से भव्या सेठी और मनमीत कौर ने 485 अंक लेकर दूसरा, हरिदर ने 479 अंकों से चौथा, रवनीत ने 470 अंक लेकर पांचवां, सिमरनजीत और तमन्ना ने 460 अंकों से छठा, कृतिका ने 458 अंकों से आठवां, बीएससी बीएड समेस्टर पांच की सुषमा ने 561 अंक लेकर छठा और बीएससी बीएड समेस्टर एक के संजीव गुप्ता ने 401 अंक लेकर चौथा स्थान प्राप्त किया। प्रिसिपल डा. प्रदीप भंडारी ने विभागाध्यक्ष डा. अविनाश चंद्र और मेधावी विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा।

---------------------------------------------

इधर आरकेएम गीता मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों का रहा शानदार नजीता

आरके मेमोरियल गीता मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल माडल टाउन के विद्यार्थियों ने पीएसईबी 12वीं में बेहतर नतीजे पाए। इसमें संजना ने 94, प्रीति ने 91, रवि, ममता ने 90, शिवम साहब ने 89, अंकिता, कृष्ण रजक, विकास, गौरव ने 88, नीरज शर्मा ने 87, सतवंतवीर सिंह ने 86 फीसद अंक हासिल किए। प्रिसिपल अबकार सिंह ने विद्यार्थियों की मेहनत को सराहा और अतिथि सचिव वीके थापर, कैशियर निर्मल सिंह का स्वागत किया। इस मौके पर वाइस प्रिसिपल वरिदरजीत कौर, परमिदर कौर, मनिदर कौर, हरप्रीत कौर, हरप्रीत भाटिया, दिलजोत कौर, गुरदीप कौर, कुसुम, उषा रानी, रीतिका, वंदना, शिवम आदि थे।

chat bot
आपका साथी