भाकियू ने राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र भेजा

भारती किसान यूनियन (कादियां) के ब्लाक भोगपुर के प्रधान अमरजीत सिंह चौलांग के नेतृत्व में किसानों ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए एसडीएम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:57 PM (IST)
भाकियू ने राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र भेजा
भाकियू ने राष्ट्रपति के नाम मांगपत्र भेजा

संवाद सूत्र, भोगपुर : भारती किसान यूनियन (कादियां) के ब्लाक भोगपुर के प्रधान अमरजीत सिंह चौलांग के नेतृत्व में किसानों ने लखीमपुर खीरी मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए एसडीएम को राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के नाम मांगपत्र सौंपा। उसमें मांग की गई कि घटना को तीन सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक जांच के नाम पर मामला लटकाया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से उक्त मंत्री को तुरंत पद से बर्खास्त करने व हादसे में उसकी भूमिका के आधार पर गिरफ्तार करने की मांग की। इस मौके पर जत्थेबंदी के पचरंगा इकाई के प्रधान इंद्रजीत सिंह राणा, उपप्रधान नरिदर सिंह, जैलदार सुखजीत सिंह हुंदल, धन्नजीत सिंह, अमनदीप सिंह संघा, तरसेम सिंह, गुरबचन सिंह, जरनैल सिंह, जगजीत सिंह, रणदीप सिंह, गुरविदर सिंह, जगतार सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी