वाल्मीकि टाइगर फोर्स के प्रतिनिधि आदमपुर काउंसिल के ईओ से मिले, सफाई कर्मियों की समस्याएं बताईं

ऑल इंडिया वाल्मिक टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अजय खोसला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आदमपुर काउंसिल के ईओ से मिला और उन्हें सफाई कर्मचारियों की समस्याएं बताईं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 01:56 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 01:56 PM (IST)
वाल्मीकि टाइगर फोर्स के प्रतिनिधि आदमपुर काउंसिल के ईओ से मिले, सफाई कर्मियों की समस्याएं बताईं
वाल्मीकि टाइगर फोर्स के प्रतिनिधि आदमपुर काउंसिल के ईओ से मिले, सफाई कर्मियों की समस्याएं बताईं

जालंधर, जेएनएन। ऑल इंडिया वाल्मिक टाइगर फोर्स के अध्यक्ष अजय खोसला ने कहा कि उनकी संस्था सफाई कर्मचारियों के अधिकारों के लिए हर मोर्चे पर लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच जान को दांव पर लगाकर सफाई व्यवस्था की कमान संभालने वाले सफाई कर्मचारियों ने वास्तव में कोरोना के योद्धा बनकर काम किया है। खोसला ने साथियों के साथ बुधवार को आदमपुर नगर काउंसिल के ईओ हर नरेंद्र सिंह के साथ बैठक की। उन्होंने ईओ के सामने सफाई कर्मचारियों को पेश आ रही समस्याओं को भी उठाया।

इस दौरान अजय खोसला ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर संस्था की तरफ से व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत सरकार के साथ बातचीत के अलावा स्थानीय निकाय विभाग से भी सफाई कर्मचारियों को सुविधाएं देने की मांग की जा रही है। मुलाकात के दौरान संस्था की तरफ से हर नरेंद्र सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के उपप्रधान विक्की चीदा, डिंपल गिल आदमपुर के प्रधान दीपक हंस, उप प्रधान सुनील गिल, शंकर, सुक्खा, नरेश तथा केशा मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी