करवाचौथ को लेकर मेहंदी का क्रेज

करवाचौथ 24 अक्टूबर को है लेकिन बाजारों में रौनक अभी से दिखने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:02 AM (IST)
करवाचौथ को लेकर मेहंदी का क्रेज
करवाचौथ को लेकर मेहंदी का क्रेज

प्रियंका सिंह, जालंधर

करवाचौथ 24 अक्टूबर को है, लेकिन बाजारों में रौनक अभी से दिखने लगी है। एक ओर महिलाएं खरीदारी करने में व्यस्त हैं, दूसरी ओर मेहंदी बुकिग के लिए मेहंदी आर्टिस्ट के दुकानों के बाहर भी उनकी भीड़ लग रही है।

करवाचौथ को खास बनाने के लिए उस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं। नए कपड़ों से लेकर हाथों को सुंदर तरीके से सजाती हैं। उनकी मांग पूरी करने के लिए हर साल मेहंदी आर्टिस्ट उनके लिए नए और आकर्षक डिजाइन लेकर आते हैं। इस बार ब्राइड्स वाचिग मून, मून विद ब्राइड्स, मून द्वार व सिगल ब्राइड वाचिग मून मेहंदी के डिजाइन काफी चलन में है। इसे महिलाओं द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा नेट, लोटस और रोज डिजाइन को भी पसंद किया जा रहा है, जिसकी कीमत 1800 रुपये से शुरू होकर 5000 रुपये तक है। मेहंदी आर्टिस्ट मुकेश पटेल का कहना है कि कोरोना के बाद इस बार महिलाओं की भीड़ मेहंदी स्टाल पर अधिक होगी, क्योंकि 70 फीसद महिलाओं ने पहले से ही मेहंदी आर्टिस्ट की बुकिग करवा ली है। वहीं जो महिलाएं घर पर ही मेहंदी लगाना चाहती हैं, उन्होंने घर के लिए भी मेहंदी आर्टिस्ट बुक कर लिए है। मेहंदी आर्टिस्ट सोहन लाल का कहना है कि हम हर साल महिलाओं की डिमांड को देखते हुए मेहंदी के नए डिजाइन लाते हैं। इसमें इस बार ब्राइड्स वाचिग मून डिजाइन लाए हैं। महिलाएं इसे काफी पसंद कर रही हैं। इसमें विभिन्न प्रकार के कई और डिजाइन भी है। ब्राइड्स वाचिग मून : मेहंदी के डिजाइन में एक महिला की तस्वीर बनाई जाती है, जो हाथ में छाननी पकड़े हुए चांद को देख रही होती है। इसके अलावा तीन महिलाओं का एक ग्रुप बनाया जाता है, जिसमें तीनों हाथ में छाननी पकड़ कर चांद देख रही होती हैं और इनके आसपास द्वार का डिजाइन और ऊपर आसमान और चांद मेहंदी से बनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी