रंगीन मिठाइयों को लेकर सेहत विभाग ने हलवाइयों को दी चेतावनी

त्योहारों के सीजन में स्वछ व बेहतरीन गुणवत्ता की मिठाइयों के विषय को लेकर वीरवार को सेहत विभाग ने शहर के हलवाइयों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:00 PM (IST)
रंगीन मिठाइयों को लेकर सेहत विभाग  ने हलवाइयों को दी चेतावनी
रंगीन मिठाइयों को लेकर सेहत विभाग ने हलवाइयों को दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, जालंधर : त्योहारों के सीजन में स्वच्छ व बेहतरीन गुणवत्ता की मिठाइयों के विषय को लेकर वीरवार को सेहत विभाग ने शहर के हलवाइयों के साथ बैठक की। बैठक में रंगदार मिठाइयों में निर्धारित मात्रा में ही रंग का इस्तेमाल करने की हिदायतें दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सेहत अधिकारी डा. एसएस नांगल ने नीतियों को दरकिनार करके मिठाइयां तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी। उन्होंने मिठाइयों को तैयार करते समय साफ सफाई तथा बेहतरीन गुणवत्ता का सामान इस्तेमाल करने की बात कही। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान लोगों को कोरोना से बचाने के लिए सेहत विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालना करने के निर्देश दिए। मौके पर फूड सेफ्टी अफसर रोबिन कुमार, रमन विरदी, लवली स्वीट्स, छाबड़ा स्वीट्स, तरसेम स्वीट्स, घनश्याम स्वीट्स, क्लासिक स्वीट्स व दिलबाग स्वीट्स के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी