छोटे बस आपरेटरों ने टैक्स माफी के लिए सीएम को भेजा मांगपत्र

पंजाब के समूह छोटे बस आपरेटरों की बैठक फगवाड़ा स्थित केसी रिसोर्ट में हुई। इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान पंजाब की बस ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को पड़े घाटे पर चिता प्रकट की गई। साथ ही कोरोना के दौरान लगाए टैक्स को माफ करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी को मांगपत्र भेजा गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:48 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:48 PM (IST)
छोटे बस आपरेटरों ने टैक्स माफी के लिए सीएम को भेजा मांगपत्र
छोटे बस आपरेटरों ने टैक्स माफी के लिए सीएम को भेजा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, जालंधर : पंजाब के समूह छोटे बस आपरेटरों की बैठक फगवाड़ा स्थित केसी रिसोर्ट में हुई। इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान पंजाब की बस ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री को पड़े घाटे पर चिता प्रकट की गई। साथ ही कोरोना के दौरान लगाए टैक्स को माफ करने के लिए मुख्यमंत्री पंजाब चरणजीत सिंह चन्नी को मांगपत्र भेजा गया।

बस आपरेटरों ने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग ने छह अक्टूबर को चंडीगढ़ में छोटे बस आपरेटरों को भरोसा दिया था कि कोरोना महामारी के दौरान छोटे ट्रांसपोर्टरों को टैक्स माफी दी जाएगी। अब ट्रांसपोर्ट अधिकारी टैक्स अदा न करने पर भेदभाव करते हुए छोटे आपरेटरों की बसें बंद कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से छोटे बस आपरेटरों के साथ हमदर्दी भरा रवैया बरतने की मांग करते हुए टैक्स माफी की मांग की।

इस मौके पर जरनैल सिंह गढ़दीवाला, शुभकरमन सिंह बराड़, हरिदर सिंह, नरपिदर सिंह जलाल, परमजीत सिंह देयोल, हरदीप सिंह झावर, हरिदर सिंह फगवाड़ा, जसवीर सिंह राजा, हरदीप सिंह सिद्धू, गुरिदर सिंह शेरो, दिलराज सिंह, केशव सिंह सोढी, हरजिदर सिंह, तरनजीत सिंह, इकबाल सिंह शेखूपुरा, जगरूप सिंह रौनी, जसवीर सिंह दसूहा, मनप्रीत सिंह गोल्डी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी